उप-चुनावों के नतीजों ने आप के सपने किये चकनाचूरः भाटिया/गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा जि़ला उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया (बिट्टू) जि़ला सचिव अशवनी गैंद, जि़ला मीडिया इंचार्ज यशपाल शर्मा, और नवनीत भाटिया लक्की ने प्रैस नोट द्वारा बताया कि 6 प्रदेशों में हुये 7 सीटों पर उप-चुनाव के नतीजे घोषित हुये जिन में भाजपा ने 4 सीटों पर जीत का परचम लहराया। जिसका सारा श्रेय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नुड्डा जी को जाता है। सबसे बड़ी देखने वाली बात यह है कि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो केजरीवाल हरियाणा प्रान्त में अपनी सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं और हरियाणा में विधानसभा आदमपुर में अपनी जमानत तक नही बचा सके और आप कैंडीडेट 3420 वोटों पर सिमट कर रह गए। अभी आगे-आगे देखो होता है क्या।

Advertisements

हिमाचल व गुजरात में होने वाले चुनावों में इनका यही हशर होगा। दोनों राज्यों में इनका खाता खुलता नज़र नही आ रहा क्योंकि पजाब के मौजूदा हालातों और झूठे वायदों वाली सरकार को देखते हुये लोग इन को मुंह नही लगा रहे। भाजपा और प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों से खुश होकर लोग डबल इंजन वाली सरकार देखना चाहते हैं ताकि विकास की गति ऐसे ही चलती रहे क्योंकि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग को साथ लेकर चलती है और प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी 20 घंटे काम करके भारतवासियों के विकास के बारे में सोचते रहते हैं। इस उप-चुनाव के नतीजों ने आम आदमी पार्टी की पोल खोल कर रख दी है जिसका नतीजा 8 दिसम्बर को सब के सामने आ जायेगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here