श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं पर चल कर ही व्यक्ति सुखमय जीवन बिता सकता है: धामी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। शहीद भगत सिंह वैल्फेयर सोसायटी द्वारा धन-धन श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सभी देशवासियों को बधाई दी। इस मौके पर सोसायटी के प्रधान व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी ने श्री गुरु नानक देव जी के 553वें प्रकाश पर्व के अवसर पर संगतों को बधाई देते हुए कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने अपने फलसफे के द्वारा ‘किरत करो, नाम जपो और वंड छको’ का संदेश दिया। उन्होंने परमात्मा के प्रति श्रद्धा, प्रेम, प्यार और आपसी-भाईचारे के साथ रहने की शिक्षाएं दीं और मानवता को मुक्ति का मार्ग दिखाया।

Advertisements

धामी ने श्री गुरु नानक देव जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने, शांतमयी और खुशहाल समाज की सृजना करने के लिए लोगों को उनकी शिक्षाओं पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर मनीष पाल, नारायण सिंह, गुरविंदर सैनी, साजन चौधरी, मुनीश जोशी, जसविंदर सिंह, हरमेश कुमार, सोनू भीम नगर, राम निवास, राज कुमार, मुकेश कुमार, संजीव कुमार, नवीन कुमार, सतीश कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here