कोटकपूरा में गोली कांड बहुत दुखद, पंजाब की अमन शांति भयानक खतरे में: लक्ष्मीकांता चावला

senior bjp leader punjab

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बार बार यह बयान तो दे रहे हैं कि किसी को आज्ञा नहीं दी जाएगी। पंजाब की अमन शांति भंग करने की, पर अगर केवल बयानबाजी से शांति स्थापित हो जाती तो पंजाब में हर रोज गोलियां न चलतीं। उक्त विचार भाजपा की वशिष्ठ नेता लक्ष्मीकांता चावला ने पेश करते हुए कहा कि आज कोटकपूरा में फिर एक व्यक्ति प्रदीप सिंह जिसे डेरा प्रेमी होने का दंड मिला, की हत्या कर दी गई। उसके साथ ही एक दुकानदार और उसका सुरक्षा कमी्र भी घायल हो गया। मुख्यमंत्री बयान बरसा रहे हैं और नई शक्ल में आए आतंकवादी गोलियां व मौत।

Advertisements

मुख्यमंत्री यह बताएं कि उनकी आज्ञा के बिना अमन शांति की धज्जियां कैसे उड़ गईं? कैसे पांच पांच लोग खुलेआम घूमते हुए गोलियां बरसा रहे हैं? एक बात मुख्यमंत्री जी को याद रखनी होगी कि दूसरे प्रांतों में चुनाव लड़ते हुए वे कुछ कामयाबी प्राप्त भी कर लें तो कोई ज्यादा फायदा नहीं। पंजाब में उनकी हालत हर रोज गोलियां चलने के कारण पतली हो रही है, इसका भी ध्यान रखें। क्या वे जानते हैं कि अमृतसर, बटाला तथा अन्य जिलों में इस सप्ताह लूट की कितनी घटनाएं हुईं? कितनी जगह गोलियां चलीं और इसी कानून व्यवस्था के कारण विदेश से आया हुआ परिवार यह कहकर जा रहा है कि अब वे कभी पंजाब नहीं आएंगे, देश नहीं आएंगे। पहले पंजाब की चिंता करें। इसे नए माडल के आतंकवाद से बचाएं और उसके बाद दूसरे प्रांतों के चुनावों के पीछे दौड़ें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here