दिलीप ट्राफी कप्तान बनने पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनदीप सिंह को एचडीसीए ने किया सम्मानित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन का आयोजन इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर लडक़ों के टूर्नामैंट में जालंधर ने होशियारपुर पर जीत अर्जित की। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि होशियारपुर व जालंधर के बीच मैच में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनदीप सिंह के अलावा कई रणजी ट्रॉफी खिलाडिय़ों ने जालंधर की तरफ से खेलते हुए इस मैच में भाग लिया। डा. घई ने बताया कि मैच के दौरान अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी मनदीप सिंह को पीसीसीआई द्वारा दिलीप ट्राफी के लिए नॉर्थ जोन टीम का कप्तान बनाने की योजना करना पूरे पंजाब के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि मनदीप सिंह को उसकी इस उपलब्धि के लिए एचडीसीए ने सम्मानित किया।

Advertisements

मनदीप सिंह की इस उपलब्धि पर पंजाब के अन्य खिलाडिय़ों का भी मनोबल बढ़ेगा: खन्ना

इस अवसर पर भाजपा के पूर्व सांसद व हिमाचल प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने विशेष तौर पर पहुंचकर मनदीप सिंह को सम्मानित करते हुए कहा कि मनदीप सिंह की इस बड़ी उपलब्धि से पंजाब के अन्य खिलाडिय़ों का भी मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने मनदीप सिंह के अच्छे व लंबे खेल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जल्द ही मनदीप सिंह एक बार फिर भारतीय टीम का हिस्सा बनकर राष्ट्रीय स्तर पर पंजाब का मान बढ़ाएंगे। इस अवसर पर एचडीसीए के अध्यक्ष डा. दलजीत खेला, जिला महिला कोच दविंदर कौर, जिला कोच दलजीत सिंह, जिला कोच दीपक कुमार, जिला ट्रेनर कुलदीप धामी, सतनाम सिंह साबी ने भी मनदीप सिंह को अपनी शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here