फोरलेन सड़क की मंजूरी देने के लिए भाजपा नेताओं ने सोम प्रकाश, गडकरी व प्रधानमंत्री मोदी का किया धन्यवाद

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पूर्व में मौजूदा फगवाड़ा होशियारपुर सडक़ को चौड़ा करने की योजना को नए सिरे से केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश के प्रयासों से मंजूरी मिलने से समस्त होशियारपुर वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद,अमरजीत सिंह लाडी, यशपाल शर्मा, राम देव यादव, संतोष कुमारी वशिष्ठ, सुनीता द्वारा जारी प्रैस नोट में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश के प्रयासों से बनाई जाने वाली इस नई सडक़ से होशियारपुर से फगवाड़ा तक जाने की समस्या खत्म हो जाएगी। जिससे लोगों का समय भी बचेगा तथा वाहनों को भी नुकसान नहीं होगा।

Advertisements

उन्होंने कहा कि इस करीब 49 किलोमीटर सडक़ के टुकड़े को 2 सालों में मुकम्मल करने की तजबीज हैं तथा चार मार्गी प्रोजेक्ट को भारत माला परियोजना के अंतर्गत केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश के पत्र दिनांक 8 सितम्बर 2022 के आधार पर मंजूरी दी है। भाजपा नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पंजाब में सडक़ नेटवर्क को पहले के अधार पर मजबूत बनाया गया है। जिससे लोगों को यातायात की सुविधा तथा एक्सीडैंट की कमी के कारण भी बहुत सी कीमती जाने भी बचेगी। तीक्षण सूद ने बताया कि फगवाड़ा रोड से ऊना रोड तक एक नया बइपास भी इसी प्रोजेक्ट के अंतर्गत बनाया जाएगा। जिससे शहर की ट्रफिक की समस्या को भी निजात मिलेगी। भाजपा नेताओं ने इस प्रोजैक्ट की मंजूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी तथा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश को होशियारपुर के वासियों की तरफ से भी धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here