बुजुर्गों की याद में बैंस परिवार ने गांव को समर्पित किया बस स्टैंड

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव कोट फतूही में स्वर्गवासी जैलदार गुरबचन सिंह बैंस की याद में उनके कैनेडा रहते परिवार की तरफ से गांव निवासियों के लिए ठींडा-बिहबलपुर रोड पर एक बस स्टैंड की सेवा करवाई गई।

Advertisements

इसके लिए जैलदार परिवार प्रशंसा का पात्र है कि जहां उन्होंने अपने गांव के लिए यह प्रयास किया वहीं उन्होंने अपने बुजुर्गों की याद को भी बहुत ही अच्छे ढंग से संजोए रखने में योगदान डाला है। इस मौके पर पंचायत सदस्यों एवं गांव के गणमान्य लोगों ने जैलदार दसजीत सिंह बैंस का धन्यवाद तथा सम्मानित किया गया तथा विदेश में रहते गांव निवासियों को गांव के सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की।

इस अवसर पर प्रदेश युवा इंका अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह लाली, गुरमेल सिंह पंच, परमजीत सिंह रक्कड़, हरजिंदरपाल सिंह, परमजीत कौर पंच, कुशाल करन पंच, मास्टर राम प्यारा पंच, मास्यर जगतार सिंह, गुलशन राय, नंबरदार राम सरुप, मोहिंदर सिंह, सज्जन सिंह माहल, जोगिंदर सिंह ढिल्लों, विपन अग्रवाल, फक्कर सिंह विर्दी, तलवीर सिंह ढिल्लो, धीरज ठुकराल, इंद्रजीत माहल, हैप्पी ढिल्लो, गुरजिंदर बैंस आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here