5 साल तक के बच्चों के नियमित टीकाकरण व निगरानी पर किया जाए गंभीरता से कार्य: संदीप हंस

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़)। दिसंबर 2023 तक खसरा व रुबेला के खात्मे के मद्देनजर नियमित टीकाकरण, निगरानी व सुदृढ़ीकरण के संबंध में जिला टास्क फोर्स की बैठक जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के सभी प्रोग्राम अधिकारी व सीनियर मैडिकल अधिकारियों ने भाग लिया। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि भारत सरकार 2023 तक खसरा व रुबेला(एम.आर के खात्मे के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि खसरा व रुबेला के खात्मे के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को स्लम इलाको आदि में 5 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण का निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे।

Advertisements

संदीप हंस ने जिला टास्क फोर्स को टीकाकरण व इसकी निगरानी गतिविधियों को तेज करने संबंधी योग्य कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 5 वर्ष की आयु के बच्चों के टीकाकरण के लिए प्रयास किए जाए और योजनाबद्ध तरीके से टीकाकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने खसरा व रुबेला का टीकाकरण नहीं करवाया है तो वे बुधवार को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीकाकरण करवा सकते हैं। इस दौरान जिला प्रोग्राम अधिकारी अमरजीत सिंह भुल्लर ने सी.डी.पी.ओज व आंगनवाड़ी वर्करों के माध्यम से अधिक से अधिक सहायता का भरोसा दिया। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. प्रीतमोहिंदर सिंह, डिप्टी मैडिकल कमिश्नर डा. हरबंस कौर, सहायक सिविल सर्जन डा. पवन कुमार, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीमा गर्ग के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here