ममता के मंत्री ने किया समस्त आदिवासी समाज एवं स्त्री जाति का अपमान: भाजपा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्षण सूद, जिला उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया बिट्टू एवं जिला सचिव अशवनी गैंद ने प्रैस नोट में ममता सरकार के मन्त्री अखिल गिरी द्वारा भारत के माननीय राष्ट्रपति एवं प्रथम नागरिक द्रौपदी मुर्मू के प्रति आपतिजनक तथा अभद्र टिप्पणी करने की धोर निंदा करते हुए कहा कि अखिल गिरी के बयान से भारतीय संस्कृति को शर्मसार होना पड़ा है। उन्होने कहा कि हमारी संस्कृति में नारी जाति की पूजा की जाती है, कभी सोचा भी नहीं था कि एक महिला मुख्यमंत्री के मंत्री द्वारा महिला राष्ट्रपति को निशाना बना कर महिलाओं का अपमान किया जायेगा।

Advertisements

उन्होने कहा कि स्वतंत्रता के बाद पहला अवसर है कि भारत की अबादी में एक बड़ी गिनती रखन वाले आदिवासी समाज के प्रतिनिधि को देश के संविधान के सबसे प्रमुख पद पर आसीन किया गया हो। राष्ट्रपति के खिलाफ टिप्पणी आदिवासी समाज को भी नीचा दिखाने का एक कदम है। उन्होने कहा कि अखिल गिरी की टिप्पणी से तृणमूल कांग्रेस का महिलाओं तथा आदिवासी समाज के प्रति गंदा नज़रिया जग जाहिर हुआ है। तीक्षण सूद ने पश्चिम बंगाल मे मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी से मांग की है कि अखिल गिरी को तुरंत बर्खास्त किया जाए एवं राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन से भी मांग की है कि अखिल गिरी के खिलाफ महिलाओं को ठेस पहुंचाने के विरुद्ध कार्यवाही शुरु की जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here