6वां अखिल भारतीय ओपन टी-20 क्रिकेट नाक आऊट टूर्नामैंट शुरू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। 17 नवंबर से लेकर 20 नवम्बर तक चलने वाला 6वां अखिल भारतीय ओपन टी-20 क्रिकेट नाक आऊट टूर्नामैंट 2022 शुरु हो गया है । टूर्नामैंट का पहला मैंच 17 नवम्बर को चैम्पियन क्रिकेट अकादमी मेाहाली तथा दिल्ली चैलेंजरज़ के बीच में हुआ। चैम्पियन क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया और 15 ओवर में 10 विकेट के नुक्सान पर 39 रन बनाये। मनप्रीत ने सर्वाधिक 12 रन बनाये। अनुरीत तथा राहुल शर्मा 3-3 विकेट लिये। जवाब में दिल्ली चैलेंजरज़ ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुक्सान पर 40 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। शिवम शर्मा ने 25, विकास ने 13 रन बनाये, लवप्रीत ने 2 विकेट लिए।

Advertisements

टूर्नामैंट का दूसरा मैच साबी-11 क्रिकेट क्लब होशियारपुर तथा बंगारू क्लब श्रीनगर के बीच में हुआ। साबी-11 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। पहले बल्लबाज़ी करते हुये बंगारू क्रिकेट क्लब ने 18.1 ओवर में 10 विकेट के नुक्सान पर 96 रन बनाये, साकिब नजीर ने 31 तथा समीउल्ला ने 21 रन बनाये, रजनीश, आदित्य, केशव ने 3-3 विकेट लिये। जवाब में साबी-11 ने 17.2 ओवर में 5 विकेट के नुक्सान पर 97 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया। केशव ने 34 तथा निखिल ने 23 रन बनाये। मंजूर ने 2 विकेट लिये। केशव को मैन-आफ-मैच का अवार्ड दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here