गांव मुरादपुर नरियाल में थिआड़ा स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय वॉलीबाल टूर्नामैंट का शुभारंभ

टांडा उड़मुड़, (द स्टैलर न्यूज़)। गांव मुरादपुर नरियाल  में थिआड़ा स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय वॉलीबाल टूर्नामैंट का शुभारंभ हो गया।अध्यक्ष सुरिंदर सिंह थिआड़ा, की देखरेख में हो रहे  इस टूर्नामैंट का उद्घाटन पूर्व मंत्री संगत सिंह गिलजियां ने किया। इस मौके पर गिलजियां ने खेल और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए क्लब द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों और युवाओं को खेल के प्रति जोडऩा बेहद जरूरी है | इस बीच पहले मैच में भागोवाल की टीम ने झज्ज की टीम को हरा दिया |
 

Advertisements

अध्यक्ष सुरिंदर सिंह थिआड़ा  ने कहा कि टूर्नामैंट के अंतिम दिन मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा, विधायक जसवीर सिंह राजा, विधायक कर्मवीर सिंह घुम्मन विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देंगे |  इस दौरान जिला पुलिस प्रमुख सरताज सिंह चाहल  विशिष्ट अतिथि होंगे |  उन्होंने कहा कि विजेता टीम को एक लाख रुपये और उपविजेता  टीम को 75 हजार रुपये दिए जाएंगे | इस मौके पर समिति सदस्य होशियार सिंह थिआड़ा, उपाध्यक्ष संजीव सिंह मौला और मास्टर जरनैल सिंह , गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान बलवीर सिंह, रविंदर पाल सिंह गोरा, नंबरदार अमरीक सिंह, अनमोलदीप सिंह थिआड़ा, ओंकार  सिंह कारी, पंडित नरेश कुमार, गुरदीप सिंह, इंस्पैक्टर   परमजीत सिंह थिआड़ा, गुरमिंदर सिंह थिआड़ा, अमरीक सिंह मीका, मास्टर रिम्पी, जगदेव सिंह नम्बरदार, सतनाम सिंह, बिल्ला थियाड़ा , हैप्पी थियाड़ा, पंडित नरियाल  आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here