कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन योजना का नोटिफिकेशन जारी कर मुलाजिमों की मांग को पूरा किया

मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार की हुई कैबिनेट की बैठक में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) का नोटिफिकेशन जारी कर मुलाजिमों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा कर दिया है। पुरानी पेंशन योजना सरकारी कर्मचारियों की लंबे समय से मांग चली आ रही थी, अकाली-भाजपा व कांग्रेस की सरकारों के दौरान कर्मचारियों ने बहुत रोष रैलियां निकाली धरने दिए लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार बने हुए करीब 7 महीने ही हुए हैं सरकार ने पुरानी पेंशन योजना  लागू भी कर दी है, इन बातों का प्रकटावा आम आदमी पार्टी के मुकेरियां हलका से इंचार्ज प्रोफेसर जी एस मुल्तानी ने किया। उन्होंने कहा कि आप सरकार एक-एक कर कई गांरटीयां पूरी कर दी है।   पंजाब की मान सरकार ने सरकारी बसों में महिलाओं को फ्री यात्रा की सहूलियत कर दी है।

Advertisements

पंजाब के शहरों व गांवों में मोहल्ला क्लीनिक लगातार खोले जा रहे हैं। जिसमें सभी टेस्ट, दवाइयां, इलाज बिल्कुल फ्री हो रहे हैं। जिस तरह दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  सर्वपक्षीय विकास कार्य करवा रहे हैं, उसी की तर्ज पर पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान  भी एक-एक करके विकास कार्य करवा रहे हैं और जनता को  सुविधाएं दी जा रही हैं। देश में महंगाई के चलते आम आदमी का जीना मुश्किल होता जा रहा है।आमदनी बढ़ती नहीं खर्चे बढ़ते जा रहे हैं वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान  ने महंगाई से छुटकारा दिलाने के लिए  दिल्ली और पंजाब में बिजली फ्री कर दी और पुराने बिजली के बिल माफ कर दिए । जिससे जनता में खुशी की लहर है। आप सरकार द्वारा आगे भी लोक भलाई के कार्य  लगातार किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here