बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्लेसमेंट कैंप 26 व 29 नवंबर को

जालंधर(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब कौशल विकास मिशन द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत 26 व 29 नवंबर 2022 को बेरोजगार नौजवानों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए प्लेसमेंट कैंप लगाए जा रहे हैं। इस संबंध में और जानकारी देते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) वरिंदरपाल सिंह बाजवा ने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत पंजाब कौशल विकास मिशन ग्रामीण क्षेत्रों के 10वीं और 12वीं पास युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा ।स्किल कोर्स के लिए 26 नवंबर को नेशनल पैरामेडिकल साइंस सोसायटी जनता कॉलेज भोगपुर स्थित स्किल सेंटर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि क्राउन लैंडबो, कैंडी एरिया फ्रूट्स एंड हर्बल प्रोसेसिंग सोसाइटी, सनराइज फार्मर प्रोड्यूस और अन्य कंपनियो की तरफ़ से पहुँच की जाएगी ।         

Advertisements

इसी तरह 29 नवंबर को ओम विजय चैरिटेबल ट्रस्ट, यूनाइटेड क्रिश्चियन कॉलेज, सुरानुस्सी में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सनराइज होटल, इनोवेशन एएल. ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, ताज होटल (नरवाना), द लेक व्यू होटल (केयूके) और द सेकेंड वाइफ (अंबाला) भाग लेंगे और असिस्टेंट डिजाइनर और असिस्टेंट शेफ के 115 पदों पर युवाओं का चुनाव किया जाएगा। इन प्लेसमेंट कैंपों का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए पात्र युवाओं को आमंत्रित करते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि 10वीं और 12वीं पास इसमें भाग ले सकते है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here