सेवा केंद्रों में आधार कार्ड से संबधित सेवाएं शुरू

जालंधर(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार के प्रशासकीय सुधार विभाग द्वारा नागरिकों के लिए सेवा केंद्रों में आधार कार्ड के पहचान और रिहायश का प्रमाण (प्रुफ ऑफ एंडंटिटी और प्रुफ ऑफ एडरैस) को अपडेट करने की सुविधा शुरू की है। सेवा केंद्रों में इस सेवा के लिए केवल 50 रुपये का फीस ली जाएगी।

Advertisements

इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक कमिश्नर पंकज बंसल ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशों के तहत अब जिला निवासी अब सेवा केंद्रों में प्रुफ ऑफ एंडंटिटी और प्रुफ ऑफ एडरैस को अपडेट करवा सकेंगे और इस सेवा के लिए उन्हें सेवा केंद्रों पर केवल 50 रुपये की फीस देनी होगी। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 35 सेवा केंद्र कार्यरत हैं, जिनमें से 34 सेवा केंद्र आधार कार्ड से संबंधित सुविधाएं मुहैया करवा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here