वार्ड 41 की समस्याओं को लेकर कांग्रसी नेता राकेश ने निगम कमिश्नर से की मुलाकात

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़), गौरव मढ़िया: टूटी-फूटी बदहाल सड़कें।इन पर हुए गड्ढे बारिश में तालाब की शक्ल ले लेते हैं।कहीं सीवरलाइन की खुदाई तो कहीं मरम्मत के अभाव में सड़कों का हाल बुरा है।गली-मोहल्ले की सड़क हो या मुख्य मार्ग सब की हालत एक जैसी हैं।

Advertisements

बदहाल सड़कों के कारण जगह-जगह लोग परेशान हो रहे हैं।जन समस्याओं का समाधान नहीं होने पर नागरिकों में जबरदस्त आक्रोश है।सीवर लाइन डालने के नाम पर शहर की सड़कों का सत्यानाश कर दिया गया है। खुदाई के बाद महीनों तक सड़कें नहीं बनी।अब बनी भी हैं तो उबड़ खाबड़।कई जगहों पर सड़कों के अधूरे पड़े काम के कारण कई दिन से लोग मुसीबत झेल रहे हैं।यही समस्या पिछले काफी समय से सुंदर नगर के लोगो की है।गुरुवार को वार्ड 41की पार्षद कुलबीर कौर व सीनियर कांग्रसी नेता राकेश केशा ने वार्ड की समस्याओं को लेकर गुरुवार को नगर निगम कमिश्नर अनपुम कलेर से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने नगर निगम कमिश्नर अनपुम कलेर को एक ज्ञापन सौंप कर बताया की अमृतसर बाईपास रोड पर श्री श्री 108 सतगुरु ज्ञान नाथ जी महाराज के डेरे के नजदीक महिताबगढ़ से आलू पुरिया के डेरे वाली सड़क बाहर लम्बे समय से न बनने के कारण इस इलाके के लोगो को भरी परेशानिओ का सामना पड़ रहा है।बारिश के दिनों में बच्चो का स्कूल आना जाना बहुत मुश्किल हो जाता है।बारिश के कारण सड़को व घरो के बाहर कीचड़ हो जाने के कारण बच्चो को स्कूल से छूटी करवानी पड़ती है जिससे बच्चो की पढ़ाई ख़राब होती।इस के साथ ही बारिश के मौसम में बजुर्गो का घरों से बहार निकला मुश्किल हो जाता है।कांग्रसी नेता राकेश केशा ने कहा कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करवाया जाए।जिससे लोगो को रहत मिल सके।राकेश केशा के बतया कि इस समस्या के बारे में समय समय की सरकारों को भी बताया गया लेकिन किसी ने इस समस्या का समाधान नहीं किया।इस दौरान नगर निगम के कमिश्नर मेडम अनपुम क्लेर ने राकेश केशा को विश्वाश दिलाया की जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here