मलकीत मेहरा तथा हरिंदर सिंह ने सरकारी स्कूल अज्जोवाल में नुक्कड़ नाटक किया पेश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिक्षा में अध्यापक की महत्वता के विषय पर रैड आर्ट्स पंजाब के कलाकारों मलकीत मेहरा तथा हरिंदर सिंह ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अज्जोवाल में नुक्कड़ नाटक पेश किया | नाटक के माध्यम से उन्होंने बच्चों को जानकारी दी कि शिक्षा ही विद्यार्थी का सबसे कीमती आभूषण है | लेकिन आज के दौर में कुछ बच्चे अध्यापकों के मान सम्मान पर चोट पहुंचाने का भी प्रयास करते हैं जो कि उनके लिए और समाज के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है | उन्होंने कहा कि विद्या एक ऐसा आभूषण है जिसके बल पर हम किसी भी पद पर आसीन हो सकते हैं |

Advertisements

बिना शिक्षा के कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता | अध्यापक हमेशा दिन रात मेहनत करके बच्चों की भलाई के लिए योजनाएं बना उनके उज्जवल भविष्य के लिए लगातार प्रयासरत रहता है | उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी अपने अध्यापक का सम्मान नहीं करते उन्हें बाद में पछताना पड़ता है क्योंकि समय का चक्कर लगातार चलता रहता है और विद्यार्थी को भी फिर समाज में वह सम्मान नहीं मिलता जिसका वह हकदार होता है | उन्होंने कहा कि अगर अध्यापक अभिभावक व विद्यार्थी मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में प्रयास करें तो इससे ना केवल विद्यार्थी का भविष्य उज्जवल हो सकता है बल्कि हम समाज को तरक्की के रास्ते पर ले जाने की दिशा में अग्रसर हो सकते हैं | इस मौके पर प्रिंसिपल चरण सिंह ने स्टाफ सदस्यों सहित मलकीत मेहरा तथा हरिंदर सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया |

इस मौके पर लेक्चरर शरणदीप कौर, संदीप कुमार सूद, राजेंद्र पाल सिंह, परमजीत बैंस, अनु आनंद, संगीता सैनी, किशोर कुमार, चरणजीत सिंह, रूप कुमार जैन, मोनिका, देवकी रानी, अमनीत कौर, गुरदीप कौर, शांति देवी, कुलविंदर कौर मनीष कुमार आदि भी उपस्थित थे | फोटो कैप्शन: कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते प्रिंसिपल चरण सिंह व अन्य |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here