कैटल पाऊण्ड फलाही में गऊधन की दुर्दशा के लिए जिला प्रशासन जिम्मेवार: अशवनी गैंद 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नई सोच वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू जी विशेष रुप से शामिल हुए। मीटिंग में कैटल पाऊण्ड फलाही के बारे में चर्चा हुई। कैटल पाऊण्ड फलाही में लवारिस गऊधन की हालत इतनी दयनीय है कि रोने को मन करता है लेकिन जिला प्रशासन का इस तरफ जरा भी ध्यान नहीं है।

Advertisements

कई बार जिलाधीश जी को इन समस्याओं के बारे में बताया गया है लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसके कारण पशुधन मरने को मज़बूर हो रहा है। पंजाब सरकार द्वारा लिया जा रहा गऊ सैस कहीं भी प्रयोग में नहीं लाया जा रहा है। पिछले काफी समय से गऊशाला में सरकारी खरीद से चारा नहीं मंगवाया जा रहा , पता नहीं प्रशासन द्वारा गऊधन की अनदेखी क्यों की जा रही है। अगर जल्द ही प्रशासन द्वारा कैटल पाऊण्ड फलाही के हालात सही न किये गए तो प्रशासन क खिलाफ पुतला फूक प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी और जल्द ही कैबिनेट मंत्री विधायक ब्रहमशंकर जिम्पा से मिल कर  इस समस्या से अवगत करवाया जायेगा ताकि बेजुबानों की जाने बचाई जा सकें क्योंकि गऊ हमारी माता है जिसकी रक्षा करना हमारा फजऱ् बनता है।  

इस अवसर पर रजेश शर्मा, अमन सेठी, नीरज कुमार, रकेश कुमार, अवतार सिंह धालीवाल, दिलबाग सिंह, विक्की अटवाल, रिक्की कटारिया, हैप्पी गुप्ता, शिवम गैंद, तरसेम लाल, अंकित, राकेश आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here