सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में ’’संविधान दिवस’’ मनाया

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में कालेज के प्रिंसीपल श्रीमति जोगेश के नेतृृत्व में रेड रिबन क्लब के इंचार्ज विजय कुमार के सहयोग से ’’संविधान दिवस’’ मनाया गया। प्रो. विजय कुमार ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधन करते हुये कहा कि इस दिवस को ’’राष्ट्रीय कानून दिवस’’ भी कहा जाता है क्योंकि भारत देश का सारा कानून इस में संकलित है। उन्होंने कहा कि डा. भीम राव अम्बेडकर जी ने बहुत सारे देशों के संविधान पढऩे के पश्चात अपने सहयोगियों के साथ भारत का संविधान तैयार किया था जिसमें 395 धारायें शामिल की गईं जिसके अनुसार देश के सभी नागरिकों को समानता का अधिकार मिला।

Advertisements

इस अवसर पर दिवस से सम्बन्धित सुभाष कुमार, सुजाता तथा सतविन्दर कौर ने अपने विचार पेश किये। विद्यार्थियों ने ’’संविधान दिवस’’ से सम्बन्धित पोस्टर भी बनाये जो कि दिवस के साथ सम्बन्धित अपने विचार पेश कर रहे थे। प्रिंसीपल जोगेश तथा रेड रिबन क्लब के इंचार्ज विजय कुमार ने विद्यार्थियों को मोमैंटो देकर सम्मानित किया। विजय कुमार ने स्टाफ तथा विद्यार्थियों को इस समय कसम उठाई कि वो देश के संविधान के प्रति बनते फर्ज को ईमानदारी के साथ निभायेंगे तथा दूसरों को भी निभाने के प्रेरित करेंगे। डा. जसविन्दर कौर, प्रो. हरजिन्दर सिंह तथा प्रो. नवदीप कौर भी इस समय उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here