विजिलेंस विभाग बधाई का पात्र, जिन्होने पूर्व कैबिनेट मंत्री अरोड़ा को गिरफ्तार कर सही कदम उठाया: बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। तपो राज, राजो नरक महापुरुषों की वाणी उस समय सही हुई जब पूर्व कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को विजिलैंस विभाग ने 50 लाख की रिश्वत ए.आई.जी. मनमोहन कुमार को देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जिला संघर्ष कमेटी व लोकल बॉडी सेल बीजेपी के अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने कहा इसके लिए विजिलेंस विभाग बधाई का पात्र है जिन्होने देर से ही सही लेकित सही कदम उठाया। उन्होने आज मुख्यमंत्री भगवंत मान के नाम एक मांग पत्र मुनीश शर्मा, उप-पुलिस कप्तान, विजिलेंस विभाग, होशियारपुर के माध्यम से दिया जिसमें एआईजी मनमोहन कुमार को तरक्की देने की मांग की।

Advertisements

इस मांग पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपील करते हुए कर्मवीर बाली ने कहा इस युग में थोड़े रुपयों की खातिर लोग अपना ईमान बेच रहे हैं ,लेकिन एक करोड़ की बड़ी राशि ठुकरा कर ईमानदारी जिन्दा रखने वाले अधिकारी सम्मानित होने के हकदार हैं। कर्मवीर बाली ने कहा सुंदर शाम अरोड़ा होशियारपुर के सिकंदर थे लेकिन उनकी शिक्षा भूल गये, सिकंदर ने खाली हाथ दिखा कर शिक्षा दी थी कि इतना कुछ होते हुए भी मैं खाली हाथ जा रहा हूँ । अगर सुंदर शाम अरोड़ा ने इतना पैसा गरीबों के उद्धार के लिए लगाया होता तो शायद परमात्मा उन पर कृपा कर देता। ऐसा लगता है पेट तो भर गया था लेकिन आंखें नहीं भर रही थी, जिसकी सजा उन्हे राज से नरक तक ले गई। इस अवसर पर दक्षिण मण्डल प्रधान नरिंद्र सिंह, पश्चिम मंडल प्रधान नीरज  शर्मा भी उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here