बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए रोटेरियन अनिल महाजन ने रोटेरियन उपदेश मैदान को किया सम्मानित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। रोटरी नॉर्थ होशियारपुर की एक बैठक क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन अनिल महाजन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें बीते माह में क्लब द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा करते हुए बताया कि आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के परिवारों के बच्चों के लिए शिक्षा का खर्च भरत गंडोत्रा, प्रितपाल सिंह सोहल,बलविंदर सैनी द्वारा करवाया जा रहा है, इनके द्वारा किए गए प्रयास की प्रशंसा की। अनिल महाजन ने बताया कि यह कार्य संस्था के सदस्यों के आर्थिक सहयोग के साथ संभव हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि इन बच्चों के उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण करने तक सारा खर्च रोटरी नॉर्थ होशियारपुर की तरफ से उठाया जाएगा, उन्होंने बताया कि क्लब ने दो निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर लगाए हैं। इस मौके पर क्लब के सचिव रोटेरियन उपदेश मैदान ने कहा कि रोटरी का मुख्य उद्देश्य समाज की सेवा करना है। इसके लिए बीते वर्षों में कई प्रोजेक्ट लगाए गए और खुशी की बात यह है कि सभी प्रोजेक्टों को समय रहते पूरा कर दिया गया। इसके अलावा वातावरण को हरा-भरा करने के लिए भी कई पौधारोपण कार्य शुरू किए गए जो वृक्ष आज लगाए गए हैं कल को वह फल देंगे अथवा छाव देंगे जिसका लोग लाभ उठा सकेंगे और आने वाली पीढ़ी भी हम पर नाज करेंगे।

Advertisements

रोटेरियन भरत गंडोत्रा ने क्लब द्वारा किए गए कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब नॉर्थ का मुख्य उद्देश्य समाज के जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की सहायता करना है। इसी उद्देश्य से उनके द्वारा क्लब की टीम को साथ लेकर पूरा वर्ष सामाजिक कार्य किए गए। इसमें उनके द्वारा स्कूलों- कालेजों में पढऩे वाले जरूरतमंद परिवारों के बच्चों की फीसें एवं छात्रवृत्तियां दी गई। जरूरतमंद मरीजों के लिए मेडिकल कैंप आयोजित किए गए, खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट करवाए गए, दिव्यांग लोगों को ट्राई साईकिल दिए गए, गरीब परिवारों की कन्याओं की शादी करवाई गईबैठक के दौरान भरत गंडोत्रा,  प्रितपाल सिंह सोहल भारत भूषण,अतुल विकास शर्मा, विंदर सिंह, अतुल विकास शर्मा, कैरियर सुभाष चावला, रियल प्रितपाल सिंह सोहल, राजेंद्र कुमार ,विवेक वालिया, गौरव जोहरी सहित रोटरी क्लब सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रयास तेज करने का प्रण भी लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here