जी.एन.ए विश्वविद्यालय में सबसे बड़े कार्यक्रमों में एक वाद-प्रतिवाद इंटर स्कूल प्रतियोगिता आयोजित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़): जी.एन.ए विश्वविद्यालय में सबसे बड़े कार्यक्रमों में एक वाद-प्रतिवाद इंटर स्कूल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें पंजाब भर के विभिन्न 60 के करीब विद्या संस्थानों ने भाग लिया। सभी प्रतियोगिताओं ने अपने शानदार प्रदर्शन और सबसे ज्यादा पुरस्कार जीतकर ’हिज़’ एक्सीलैंट इंस्टीटियूटस ने समग्र ट्रॉफी अपने नाम की। कुल मिलाकर 16 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें ’हिज़’ इंस्टीटियूटस के विद्यार्थियों ने पुरस्कार अर्जित किया। वहीं पेपन प्लेन डिज़ाइन, ऑटोब्रेनिक्स , बिज़नेस क्विज़ में भी दूसरे और तीसरे स्थान के विजेता बने। सबसे ज्यादा प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर समग्र ट्राफी  भी ’हिज’ एक्सीलैंट के नाम हुई। इस खुशी के अवसर पर ट्राफी लेते हुये छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था। मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के प्रो. चांसलर गुरदीप  सिहरा ने ’हिज़’ के विद्यार्थियों को ट्राफी और इनाम राशि के चैक भेंट किये।

Advertisements

’हिज़’ इंस्टीटियूटस के डायरैक्टर ने विजयी होकर आई अपनी टीम का भव्य स्वागत किया। सबका मुँह मीठा करवाकर उन्होंने सभी विद्यार्थियों का प्रोत्साहन बढ़ाया। विद्यार्थियों के मुताबिक वहां हर प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके विजयी हुये छात्र-छात्राओं की खुशी देखते ही बनती थी। सबने डा. सरीन का धन्यवाद देते हुये कहा कि ’हिज़’ इंस्टीटियूटस में बहुमुखी अवसर  प्रदान किये जाते हैं ताकि विद्यार्थियों का हर तरफ अनुभव हो। पढ़ाई में मेहनत के साथ-साथ ऐसे अवसरों पर अपनी कला का प्रदर्शन करने का भी पूरा मौका दिया जाता है जिससे विद्यार्थी और भी जोश और उर्जा से भर जाते हैं। डा. सरीन ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और अपना और अपने इंस्टीटियूटस का नाम और रौशन करने का सबका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ’हिज़’ एक्सीलैंट इंस्टीटियूटस सदा ही विद्यार्थियों की बहुमुखी तरक्की की राह पर अग्रसर है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here