सीनियर एडवोकेट सुरेश कालिया ने जिला बार एसोसिएशन कपूरथला के अध्यक्ष पद के लिए किये कागज दाखिल

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़), गौरव मढ़िया । जिला बार एसोसिएशन कपूरथला के अध्यक्ष के लिए एडवोकेट सुरेश कालिया, उपाध्यक्ष के लिए नितिन शर्मा और महासचिव के लिए अजय कुमार कंडा ने गुरुवार को जिला बार कार्यालय में रिटर्निंग ऑफिसर प्रदीप ठाकुर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर दर्शन सिंह,सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एसएस मल्ली को अपने अपने कागज दिए  गौरतलब है कि कागजात जमा करने के बाद जिला बार एसोसिएशन के तहत वकीलों के कल्याण के लिए हर साल अधिवक्ता समुदाय का चुनाव कराकर अध्यक्ष व बाकि बॉडी की नियुक्ति की जाती है.इस बार भी सेशन  2022/23 के लिए 8 व 9 दिसंबर को नामांकन पत्र निर्धारित किया गया है 12 दिसंबर को आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी तथा 13 को आवेदन पत्रों को वापस लेने की तिथि निर्धारित की गई है तथा 16 दिसंबर को मतगणना होगी. मतदान उपरान्त नए अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी।

Advertisements

यदि कोई अन्य वकील अध्य्क्ष व् अन्य पदों के लिए बार में कागजात जमा नहीं करता है तो सुरेश कालिया निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाएंगे।गौरतलब है कि सुरेश कालिया पहले भी दो बार उपाध्यक्ष के रूप में बार को अपनी बेहतरीन सेवाएं दे चुके हैं,जिसके लिए एडवोकेट सुरेश कालिया वकीलों की प्रबल मांग पर अध्यक्ष पद के लिए नामंकन भरने के लिए पहुंचे इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश कालिया, अधिवक्ता नितिन शर्मा, अधिवक्ता अजय कंडा ने अधिवक्ता समाज से अपील करते हुए कहा कि नये सत्र में उन्हें मौका दिया जाये और अधिक से अधिक मतदान किया जाये.

वे हमेशा जिला बार एसोसिएशन के वकीलों के कल्याण के लिए लगन से काम करेंगे और  हर वकील को किसी भी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करने दिया जाएगा इस मोके अधिवक्ता पवन कालिया,अधिवक्ता अनुज आनंद,अधिवक्ता डीएस भंडाल,अधिवक्ता एनएस नूर, अधिवक्ता सुशील कपूर, एडवोकेट माधव धीर, एडवोकेट सुरेश चोपड़ा, एडवोकेट गुलशन शर्मा, एडवोकेट अमीश कुमार, एडवोकेट जसप्रीत ढिल्लों, एडवोकेट गुरमीत सिंह बॉबी, एडवोकेट राजेश कुमार, एडवोकेट परमजीत झंड, एडवोकेट करण सिंह चड्ढा, एडवोकेट राघव धीर, एडवोकेट बलजीत सिंह, एडवोकेट सुशील रावल, अधिवक्ता मुकेश गुप्ता आदि वकीलों ने सुरेश कालिया को अपना समर्थन दिया और अन्य वकीलों से अधिक से अधिक वोट डालकर सुरेश कालिया को जिताने की अपील की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here