शिक्षा व सेहत क्षेत्र में विकास में एनआरआई भाईचारे का अहम योगदान: राजेश मनन

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़), गौरव मढ़िया: भाजपा नेताओ ने शुक्रवार को भाजपा एनआरआई विंग हॉलैंड के प्रधान जेएस औजला के साथ एक निजी होटल में मुलाकात की।जहां भाजपा एनजीओ सेल के प्रदेश संयुक्त सचिव राजेश मनन के नेतृत्व में भाजपा नेताओ की और से जेएस औजला द्वारा हॉलैंड में पंजाबी सभ्याचार की जेड मजबूत करने के लिए संस्कृकित मेले करवाने और लोगो धर्म के साथ जोड़े रखने के लिए धार्मिक कार्यक्रम करवाने और कई भर्तीओ को रोजगार देने और पिछले दिनी शाहबाद मारकंडा अंबाला के नौजवान गुरविंदर का शव रोमानिया से भारत में लेन के लिए गुरविंदर के परिवार की मदद काने के लिए सम्मानित भी किया गया।

Advertisements

इस अवसर पर राजेश मनन ने एनआरआई भाईचारे के पंजाब के विकास में योगदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरिंदर मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा एनआरआई भाईचारे के सशक्तिकरण हेतु लगातार काम किया जा रहा है।उन्होंने ने कहा कि राज्य के गावों में शिक्षा और सेहत क्षेत्र के विकास हेतु एनआरआई भाईचारा अहम योगदान दे सकता है।इसके अलावा,उन्हें राज्य के औद्योगिक विकास में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए,ताकि आर्थिक सुधार होने के साथ-साथ रोजगार के साधन भी बढ़े।इस दौरान भाजपा नेताओ ने विदेशों में रहकर वहां की तरक्की में अहम योगदान डालने वाले एनआरआई भाईचारे की प्रशंसा की।उन्होंने एनआरआई भाईचारे को पंजाब और खासकर शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्रों में भी योगदान देने की अपील की ताकि लोगों का जीवन स्तर और ऊंचा किया जा सके।मनन ने कहा कि विदेशों में बसने के बावजूद एनआरआई वर्ग अपने पंजाब की मिट्‌टी से जुड़ा हुआ है।उन्होंने कहा कि एनआरआई वर्ग का पंजाब के विकास में बड़ा योगदान है और इस दिशा में और आगे बढ़ना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here