सरबत दा भला ट्रस्ट का उद्देश्य युवा वर्ग को आत्मनिर्भर बनाना: बीएस रंधावा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट-राकेश भार्गव: सरबत दा भला ट्रस्ट की ओर से आज श्री वैष्णो धाम, मैया जी असीं नौकर तेरे, चिंतपूर्णी मार्ग होशियारपुर में ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे सिलाई सेंटर के प्रथम बैच के पास शिक्षार्थियों को सर्टिफिकेट बांटे गए। 

Advertisements

होशियारपुर इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएस रंधावा ने बताया कि जिला होशियारपुर की टीम डॉक्टर एस पी सिंह ओबरॉय जी के दिशा निर्देशन में प्रधान आज्ञा पाल सिंह साहनी एवं सचिव अवतार सिंह के योग्य नेतृत्व में पूरी तरह सेवा में समर्पित है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा युवा वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सन्नी ओबरॉय सिलाई सेंटर एवं कंप्यूटर सेंटर खोले गए हैं। जहां 6 महीने के बिल्कुल निशुल्क कोर्स के उपरांत पास हुए शिक्षार्थियों को आईएसओ 9001:2015 सर्टिफाइड सर्टिफिकेट दिए जाते हैं। जो पूरी तरह मान्यता प्राप्त हैं। आज इसी कड़ी में श्री वैष्णो धाम में खोले गए सिलाई सेंटर की पास हुई लड़कियों को यह सर्टिफिकेट दिए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि होशियारपुर में ट्रस्ट द्वारा गुरुद्वारा श्री कलगीधर में लेबोरेट्री खोली गई है। जहां बहुत ही कम लागत पर खून के सभी टेस्ट किए जाते हैं। राकेश भार्गव ने बताया के ट्रस्ट द्वारा सरकारी हस्पताल होशियारपुर में 1 तथा नारद अस्पताल में तीन डायलिसिस मशीनें लगाई गई हैं। जहां नाम मात्र शुल्क से जरूरतमंद मरीजों का डायलिसिस किया जाता है। अकेले जिला होशियारपुर में 119 विधवा व बेसहारा बहनों को मासिक पेंशन दी जा रही है। भार्गव ने ट्रस्ट द्वारा खोले गए सिलाई सेंटर का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की प्रार्थना की। इस मौके अन्य के अलावा जगमीत सिंह सेठी, गुरप्रीत सिंह, पुरुषोत्तम सैनी, नरेंद्र धूर, मनजीत सिंह जंडा, मंदिर कमेटी के प्रधान श्यामलाल, सचिव विजय कश्यप, दिनेश गुप्ता, अश्वनी शर्मा, हैप्पी गुप्ता, राजन गुप्ता, कुलदीपक मल्होत्रा, दविंदर पाल एवं सेंटर की शिक्षिका अनुराधा के साथ अन्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here