होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): स्वास्थ्य संस्थानों में आने वाले मरीजों को बिना किसी भेदभाव डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों द्वारा सेवाएं प्रदान की जानी चाहिए चाहे वे किसी भी क्षेत्र से संबंधित हों। ये शब्द सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. प्रीत महिंदर सिंह जी ने सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित सभी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों की मासिक बैठक में निर्देश देते हुए कहे गए।
इस दौरान सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों ने अपने अंतर्गत चल रहे कार्यक्रमों की नवंबर माह की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की तथा माह दिसंबर में किये जाने वाले कार्यों की चर्चा की।बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए सिविल सर्जन डॉ. प्रीत मोहिंदर सिंह जी ने सभी पीएचसी में खोले जा रहे आम आदमी क्लीनिक की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने एमसीएच सेवाओं की समीक्षा करते हुए समूह वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने अधीन आने वाले स्वास्थ्य संस्थानों के लेबर रूम और एमसीएच वार्डों में व्यक्तिगत जांच करें ताकि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं ओर बेहतर हो सकें। उन्होंने सभी स्वास्थ्य संस्थानों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए।बैठक के दौरान, कोविड मामलों और टीकाकरण, कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, टीबी र्यक्रम, तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, यूडीआईडी कार्ड, जेएसएसके के तहत मातृत्व सेवाओं आदि के बारे में समीक्षा की गई।इस अवसर पर सहायक सिविल सर्जन डॉ. पवन कुमार, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. सुनील अहीर, जिला टीबी अधिकारी डॉ. शक्ति शर्मा, जिला ऐपीडिमोलाॅजिस्ट विशेषज्ञ डॉ. जगदीप सिंह व जिला कार्यक्रम प्रबंधक मुहम्मद सिफ उपस्थित थे।