पंजाब यूनिवर्सिटी रीजनल सेंटर के आदित्य ने जीते पदक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब यूनिवर्सिटी स्वामी सर्वानंद गिरी रिजनल सेंटर स्थित यू.आई.एल.एस में  बी.ए.एल.एल.बी. के विद्यार्थी कराटे खिलाड़ी आदित्य बख्शी ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित हुई नॉर्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप में एक रजत पदक और एक कांस्य पदक जीता। पी.यू.एस.एस.जी.आर.सी के निदेशक डॉ. एचएस बैंस ने कहा कि आदित्य की इस सफलता से संस्थान का मान बढ़ा है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पी.यू.एस.एस.जी.आर.सी में विद्यार्थियों को बेहतर अकादमिक माहौल व सुविधाएं देने के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं। उन्होंने इस सफलता के लिए आदित्य को शाबाशी और उसके कोच अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रशिक्षक सेंसई जगमोहन विज को बधाई दी। डॉ. बैंस ने आदित्य को और भी बेहतर करने के लिए प्रेरित किया तथा संस्थान की ओर से हरसंभव सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर इंचार्ज स्टूडेंट वेल्फेयर डॉक्टर ब्रजेश शर्मा और स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रो. सविता ग्रोवर ने भी आदित्य की इस सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए उसे शाबाशी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here