डा. बलजीत कौर द्वारा पंजाब की तरक्की में योगदान डालने वाले उद्यमियों का सम्मान

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज)। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य की तरक्की में अहम योगदान डालने वाले उद्यमियों को बनता सम्मान देने के लिए वचनबद्ध है। वह आज यहाँ एक होटल में ‘‘दी करियरज़ आफ पंजाब, शेपिंग फ्यूचर 2022’’ समागम को संबोधन कर रहे थे। इस समागम में मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत करते हुये डा. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब की धरती पर पैदा हुए पंजाबी ही राज्य की तरक्की के बारे सोच सकते हैं। पंजाब के नौजवान उद्यमियों की तरफ से डाले योगदान की सराहना करते हुये कहा कि पंजाब का हर नौजवान बाहर के देशों में जाकर रोज़गार प्राप्त करना चाहता है। ऐसे हालातों में आप पंजाब में रह कर राज्य की तरक्की में योगदान डाल रहे हो, यह पंजाब के लिए गौरव वाली बात है।

Advertisements

डा. बलजीत कौर ने कहा कि समाज औरतों के बिना अधूरा है। औरतों के समाज में डाले योगदान अनुसार उसका सम्मान बरकरार रहना चाहिए, किसी औरत को उसके पहनावे से नहीं पहचानना चाहिए। मौजूदा समय में अलग-अलग क्षेत्रों में सफलतापूर्वक प्राप्तियाँ करने वाली औरतों में हिम्मत और उत्साह पैदा करना है। उन्होंने कहा कि आज का युग पुरूष प्रधान युग नहीं रहा बल्कि महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। आज का युग औरतों के लिए सभी दिशाओं में विकास करने का मौका है। इस मौके पर प्रोग्राम के अंत में उनकी तरफ से अलग-अलग क्षेत्रों में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले उद्यमियों को सम्मानित किया गया। समागम के दौरान लुधियाना इम्परूवमैट ट्रस्ट के चेयरमैन तरसेम सिंह भिंडर विशेष तौर पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here