जिला शिक्षा अधिकारी ने किया होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कृत

– महक बनी स्टूडेंट ऑफ द ईयर
होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट:गुरजीत सोनू। सरकारी मिडिल स्कूल मिर्ज़ापुर में मुख्याध्यापक रविंदर पाल सिंह लुगाणा व मैडम परमजीत कौर की अध्यक्षता में पंजाब दिवस को समर्पित लेख मुकाबले करवाए गए । पंजाब दिवस व पंजाबी मां बोली को समर्पित इस दिवस में मुख्य मेहमान जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री शिक्षा सलविंदर सिंह समरा थे । प्रवक्ताओंं सलविंदर सिंह समरा ,रजनीश कुमार गुलियानी व सिमरन जीत कौर की तरफ से पंजाबी मां बोली के महत्व, प्रसार तथा इसकी विशालता संबंधी अपने विचार रखे। प्रवक्ताओं ने बताया कि पंजाबी मां बोली का पिछोकड़ बड़ा अमीर है। हमें पंजाबी मां बोली का अधिक से अधिक सत्कार करना चाहिए।

Advertisements

हमें अपने बच्चों को सबसे पहले मातृ भाषा का ज्ञान देना चाहिए। इस दौरान स्टूडेंट्स ने पंजाबी मां बोली संबंधी भाषण, लेख और कविता मुकाबलों में भाग लिया। इनमें विजेता बच्चों को जिला शिक्षा अधिकारी सलविंदर सिंह समरा, डॉ धीरज,मुख्याध्यापक रविंदरपाल सिंह लुगाणा और गुरमेल सिंह मिर्जापुरी द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर सरदार मिर्जापुरी ने कहा कि सब बच्चों में कोई ना कोई प्रतिभा होती है जरूरत है के उचित समय पर बच्चे को प्रोत्साहित किया जाए ।

लेख मुकाबले 6वीं कक्षा में हरमनदीप सिंह पहले अमनदीप कौर दूसरे व बलराज सिंह तीसरे स्थान पर रहा, सातवीं कक्षा में अर्षदीप कौर पहले पवन जीत सिंह दूसरे वह हरलीन कौर तीसरे स्थान पर रही आठवीं कक्षा में मेहकदीप कौर पहले नवजोत दूसरे व अर्शदीप सिंह तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार कक्षा आठवीं की की छात्रा महिकदीप कोर को स्टूडेंट ऑफ द ईयर का सम्मान भी दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here