गांव पंचढेररा कला के स्कूल में 101 पौधे लगाने का अभियान शुरू

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। स्मार्ट स्कूल कोऑर्डिनेटर सतीश कुमार ने नए साल को मनाने के लिए एक नया प्रयास किया है। उन्होंने अपने गांव पंचढेररा कला के सरकारी एलीमेंट्री स्कूल में 101 पौधे लगाने का अभियान शुरू किया और इसके लिए अपनी जेब से पौधे स्कूल में उपलब्ध करवाने के साथ-साथ उन्हें लगाने के लिए गमलों सहित उनके बचाव के लिए भी तारों का इंतजाम किया इस मौके पर सतीश कुमार ने बताया कि बदलते हुए पर्यावरण परिदृश्य के चलते हम सबको अब पौधारोपण की तरफ विशेष ध्यान देना होगा क्योंकि आज के दौर में जिस तरह से तेजी से पौधों की कटाई की जा रही है।

Advertisements

उससे जी के साथ पौधे लगाए नहीं जा रहे यही कारण है कि आजकल बीमारियां लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि जब स्वच्छ हवा में सांस लेने का मौका ही नहीं मिलेगा तो फिर हम बीमारियों से बच कर कैसे रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को छोटी उम्र में ही पौधारोपण की तरफ लगाना होगा, ताकि बड़े होकर पौधों की महत्वता को समझ सके। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि सभी स्कूलों में अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाए ताकि विद्यार्थियों को अच्छा वातावरण उपलब्ध करवाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here