राज्य में लूट और हत्या की बढ़ती घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल: बेगमपुरा टाइगर फोर्स 

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। प्रदेश में लगातार बढ़ रही डकैती व हत्या व जान-माल के नुकसान की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। राज्य में इस तरह की व्यवस्था के कारण लोग अपने बच्चों के साथ विदेश जाने और विदेश में रहने को मजबूर हो रहे हैं।ये बातें व्यक्त फोरस के जिलाध्यक्ष हैप्पी फतेहगढ़ की अध्यक्षता में बेगमपुरा टाइगर फोर्स मुख्यालय भगत नगर में आयोजित बैठक को  राष्ट्रीय अध्यक्ष तरसेम दीवाना व पंजाब अध्यक्ष वीरपाल थरोली ने संयुक्त रूप से संबोधित करते हुऐ किया उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर पंजाब सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है और बेरोजगारी के कारण पढ़े-लिखे नौजवानों को पंजाब में रोजगार नही मिल रहा है। चिंता की बात यह भी है कि    पंजाब  सरकार  में प्रांत के बाहर से आए युवाओं को रोजगार दे रही है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत के कई राज्यों में कानूनी प्रक्रिया है, उसी तरह पंजाब राज्य में भी कानूनी प्रक्रिया पंजाब मे वी अमल में लाई जाए कि पंजाब के नौजवानों को ही पंजाब राज्य में नौकरी दी जाए न कि बाहर के नौजवानों को ताकि नौजवानों को रोजगार के लिए विदेश न जाना पड़े।उन्होंने कहा कि पंजाब मे अब हत्या की घटनाएं  दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं, उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो पंजाब के लोगों को और भी बुरे हालात से गुजरना पड़ सकता है, इसलिए पंजाब सरकार को यह करना चाहिए. कानून व्यवस्था को प्राथमिकता दें।ध्यान देना चाहिए  उन्होंने पंजाब की तमाम राजनीतिक पार्टियों को घेरते हुए कहा कि पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी को उसके त्याग या लालच की वजह से वोट नहीं दिया, पंजाब की जनता ने यह वोट इसलिए दिया क्योंकि वह अकाली-भाजपा और कांग्रेस से दुखी थी। उन्होंने कहा कि पंजाब के आम लोग, किसान और आम आदमी पार्टी को वोट देने वाले सरकारी कर्मचारी भी ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से पंजाब के उन मुद्दों को हल करने की अपील की, जिसके लिए उन्हें जनता ने वोट दिया था। इस मौके पर नरेश कुमार बधान सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पंजाब, हरनेक सिंह बधान सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दोआबा मीडिया चंदन कुमार हैप्पी मीडिया कंसल्टेंट पवन कुमार बधान, भूपिंदर कुमार बधान आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here