रयात बाहरा नर्सिंग कॉलेज के 21 छात्रों को मिला रोज़गार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रयात बाहरा नर्सिंग कॉलेज के 21  छात्रों का  डीएमसी लुधियाना द्वारा  चयन किया  गया इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मीनाक्षी चाँद ने बताया यह छात्र बीएससी नर्सिंग अंतिम वर्ष के हैं जिन्होंने वर्ष 2023 में अपनी पढाई पूरी कर लेनी है। चयनित छात्रों में अलका, अंचल  शर्मा, बिषाली, चेतना, दीपम  सैनी ,दीप्ति  महाजन, हरप्रीत  कौर,हरसिमरनप्रीत  कौर, कोनिका  भरद्वाज, मनप्रीत कौर, मनप्रीत  कौर, नवीन, रमनदीप, रमनजोत  कौर, रोमा  बांगड़, संदीप  कौर, संदीपिका, सर्वेश्वर  जम्वाल, सिमरन, सोनिया, तमन्ना कौर के नाम शामिल हैं।

Advertisements

इस मौके रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा और कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन ने चयनित छात्रों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।  चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा ने कहा कि रयात बाहरा ग्रुप में छात्रों को बेहतरीन पढ़ाई के साथ साथ इंडस्ट्री के लिए भी तैयार किया जाता हैं जिसके लिए हमारे हर कैंपस में  ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट की टीमें छात्रों को ट्रेनिंग दे रहें हैं।  इस मौके संयुक्त कैंपस डायरेक्टर डॉ एचपीएस धामी ने बताया कि हर वर्ष देश विदेश की बड़ी कंपनियां कैंपस में आती हैं और छात्रों को अपनी कंपनी में  रोज़गार देती हैं ।   उन्होंने बताया कि सेशन 2022 -23 दौरान 150 के करीब छात्रों की बड़ी कंपनियों में बढ़िया वार्षिक पैकेज पर प्लेसमेंट हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here