यात्रा दौरान नशो तथा एसवाईएल के मुद्दों पर बात ना करके राहुल ने राजनीतिक दिवालियापन का प्रमाण दिया: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष मोहिंदर पाल सैनी( राजा), यशपाल शर्मा, शिव कुमार काकू  द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पंजाब से गुजर चुकी है, परंतु इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस द्वारा पैदा किए गए नशे तथा एस.वाई.एल के पानी के मुद्दे पर अपना तथा अपनी  पार्टी का कोई नजरिया नहीं बताया।  श्री सूद ने कहा कि इन मुद्दों पर चर्चा किए बगैर आज पंजाब की राजनीति अधूरी है। राहुल गांधी  को ना ही भारत के इतिहास का कोई ज्ञान है, क्योंकि वह पांडवों को तपस्वी  बताते हुए कहते हैं कि उन्होंने नोटबंदी व जी.एस.टी लागू नहीं किया, जबकि एक  बच्चे को भी  इस बात का ज्ञान है कि नोटबंदी  तथा जी.एस.टी प्रचलन कुछ सौ साल पहले ही हुआ है, जबकि पांडव  हजारों साल पहले पैदा हुए थे।

Advertisements

इस तरह केवल दस्तार सजाकर  दिखावे के लिए श्री दरबार साहिब में माथा टेकने से राहुल कांग्रेस के पंजाब तथा सिखों पर कांग्रेस द्वारा किए गए दमन के  इतिहास को नहीं बदल सकते, क्योंकि कांग्रेसी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने श्री दरबार साहिब तथा श्री अकाल तख्त को टैंकों तथा तोपों से तोडा  था व इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव गांधी के इशारों पर कांग्रेसियों ने भारी संख्या में सिखों व  पंजाबियों का कत्लेआम किया था तथा राजीव गांधी ने इसे न्याय उचित ठहराते हुए कहा था कि जब बड़ा पेड़ गिरता है,तो धरती हिलती है।  भाजपा नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा केवल लोगों में भ्रम पैदा करने तथा उन्हें गुमराह करने वाली यात्रा साबित हुई है। उन्होंने कहा कि  राहुल गांधी के अपने कथन के अनुसार भी  उन्हें यात्रा के दौरान हर जगह पर मोहब्बत तथा आपसी भाईचारा देखने को मिला जब कि  वस्तुस्थिति ही भारत में आपसी मोहब्बत वाली  चल रही है तो ये  यात्रा सिवाए  एक नाटक के  व  टूटी-फूटी कांग्रेस को पुनर्जीवित करने के लिए प्रयास से अधिक कुछ नहीं मानी जा सकती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here