लोकसभा चुनावों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए खास प्रबंध: एस.डी.एम. सरीन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। आगामी लोकसभा चुनावों में होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांग मतदाताओं का मतदान शत प्रतिशत करवाने के लिए पूरे प्रबंध कर लिए गए हैं। उक्त बात सहायक रिटर्निंग अधिकारी कम एसडीएम अमित सरीन ने आज यहां आयोजित स्कूलों के प्रिंसिपल, सी.डी.पी.ओ. आंगनवाड़ी वर्करों व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को संबोधित करते कही। उन्होंने कहा कि इस बात के पूरे प्रबंध किए गए हैं कि दिव्यांग मतदाताओं को विशेष करके जो चल कर मतदान केंद्र पर नहीं जा सकते उन्हें घर से मतदान केंद्र पर पहुंचाने के लिए गाड़ी का बंदोबस्त किया जाए सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि इन दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र के बाहर तक पहुंचाएंगे। वहां से इन दिव्यांग मतदाताओं को वहां नियुक्त किए गए वॉलिंटियर्स मतदान केंद्र तक ले जायेंगे ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। सभी वालंटियर स्कूलों के विद्यार्थी होंगे जिनकी आयु 16 वर्ष के करीब होगी तथा उनकी वोट नहीं बनी होगी।

Advertisements

उन्होंने कहा कि अगर हम इस काम में सफल होते हैं तो यह भारत में एक मिसाल बनेगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाएं ,वालंटियर और जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग के कर्मचारी इस काम में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र को 5 जोन में बांटा गया है। सभी के इंचार्ज स्वीप नोडल अधिकारी चंद्र प्रकाश सैनी होंगे। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र पर नियुक्त किए गए वालंटियर को विशेष बैज जारी किए जाएंगे ताकि उन्हें किसी तरह की मुश्किल ना हो। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर जहां पर दिव्यांग मतदाता होंगे वहां पर वहील चेयर का भी प्रबंध किया जाएगा ताकि इन मतदाताओं को मतदान करने में कोई मुश्किल ना आए।

इस मौके पर नोडल अधिकारी चंद्र प्रकाश सैनी ने बताया कि अगर किसी दिव्यांग मतदाता को बूथ पर जाने में दिक्कत आती है तो 9779920181 नंबर पर संपर्क करके मदद बुला सकता है। बैठक में तहसीलदार डॉक्टर अजीत पाल सिंह, नायब तहसीलदार मनदीप सिंह, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मुकेश गौतम ,मास्टर ट्रेनर प्रिंसिपल अमनदीप शर्मा, एस.डी.ओ. मनोज गौड़ ,लेक्चरर हरविंदर सिंह, लेक्चरर संदीप सूद, लेक्चरर हर्ष इंदर पाल, लेक्चरर विक्रम चंदेल, आयुष शर्मा, प्रिंसिपल इंदिरा रानी, प्रिंसिपल चरण सिंह, प्रिंसिपल तरलोचन सिंह, प्रिंसिपल राजन अरोड़ा ,प्रिंसिपल ललिता रानी, प्रिंसिपल रमनदीप कौर तथा मनजिंदर कौर आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here