दि डेयरी फार्मर्स वैल्फेयर ऐसोसिएशन की बैठक आयोजित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। दि डेयरी फार्मर्स वैल्फेयर ऐसोसिएशन होशियारपुर की एक बैठक प्रधान सुखदेव के घर पर हुई। इस बैठक में डेयरी यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में डेयरी वालों को आ रही हरे चारे संबंधी आ रही समस्या पर चर्चा की गई कि आजकल चारा मंडी, होशियारपुर में रात 2.30 बजे से दूसरे जि़लों तथा हिमाचल से जीपें आनी शुरू हो जाती है तथा चारा बेचने वाले आढ़ती भी बाहर के लोगों को पहले चारा दे देते हैं तथा लोकल शहर के डेयरी वालों को अपने पशुओं के लिए चारा खरीदने में बड़ी मुश्किल पेश आती है तथा कई डेयरी वालों को चारा मिलता ही नही। दूसरा कई आढ़ती कंडे पर ही खड़े होकर दूसरे का काम खराब करने के लिए चारे की ट्राली कंडे पर ही रोकर अधिक दाम लगा देते हैं। जिससे चारा महंगे भाव मिलता है। इसके साथ ही जिमींदार का भी नुक्सान होता है, क्योंकि पहले तो उसको कंडे पर अधिक रेट बता देते हैं पर जब वह मंडी जा कर बेचता है तो उसको मंडी का रेट ही मिलता हैं जोकि बताये गये रेट से कम होता है।

Advertisements

इसके इलावा आढ़ती एक दूसरे का काम खराब करने के लिए लेबर को कंडे पर भेज देते हैं। इस मीटिंग में सर्वसम्मति से फैसला लिया गयाकि कोई भी आढ़ती सुबह 3.30 से पहले चारा नही बेचेगा, जो भी इसकी उल्लंघना करेगा उसके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी तथा 20 हज़ार रूपए जुर्माना किया जायेगा। जो भी शहर से बारे की जीपें आती हैं उनको भी सुबह 6.00 बजे के बाद चारा दिया जायेगा। कंडे पर कोई भी आढ़ती या लेबर का आदमी खड़ा नहीं हो सकता। अगर कोई भी इसकी उल्लंघना करता है तो उसके खिलाफ कारवाई की जायेगी। इस बैठक में विजय पाल चेयरमैन, सुखदेव सिंह खेपड़ प्रधान, सुच्चा सिंह मीलू उप-प्रधान, राकेश कुमार कैशियर, काकू पोसवाल सचिव,मनोहर लाल, विजय कुमार, शम्मी, शामू, पवन कुमार पम्मी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here