होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में कॉलेज के प्रिंसीपल जोगेश ने ’’गणतन्त्र दिवस’’ के अवसर पर राष्ट्रीय झंडा लहराया तथा गणतन्त्र दिवस की बधाई दी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय गाण का आयोजन किया गया। भारत तथा चीन के युद्ध में 1962 में शहीद हुये स. प्यारा सिंह के सपुत्र सुरिन्द्र सिंह तथा कॉलेज में पढ़ती उनकी पढ़पोती गगनदीप को प्रिंसीपल जोगेश तथा वाईस प्रिंसीपल डॉ.जसवीरा मिन्हास तथा कॉलेज स्टाफ मैंबरों ने शॉल तथा मोमैंटो देकर सम्मानित किया। रैड रिबन क्लब तथा एन.एस.एस इंचार्ज विजय कुमार के इलावा समूह स्टाफ तथा विद्यार्थी इस समय उपस्थित थे।