वी.आई.पी. कल्चर पर पंजाब का खजाना लूटा रही है मान सरकार: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा नेताओ पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद,पूर्व मेयर शिव सूद,विजय पठानिया,यशपाल शर्मा  द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी के नेता सरकार बनने से पहले वी.आई.पी. कल्चर की आलोचना करते नहीं थकते थे । मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उस समय वी.आई.पी. कल्चर पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि राजनेताओं को हेलीकॉप्टर  में सफ़र करने की बजाए गाड़ियों में जनता के बीच से जाना चाहिए ।कांग्रेस सरकार के समय जब पुरानी व पूरी चल चुकी कारों  की जगह पर मंत्रियों के लिए नई कारें खरीदी गई थी, तो उसे जनता के कमाए टैक्सो का  दुरुपयोग बताया गया था तथा भगवंत मान हमेशा कहते थे कि हेलीकॉप्टर से सफर करने से नेता तथा जनता के बीच में दूरी बढ़ती है । भाजपा  नेताओं ने कहा कि अभी मात्र 1 साल ही हुआ है कि आम आदमी पार्टी के नेता लोगों में कहीं गई अपनी बातें भूल चुके हैं।

Advertisements

 बदलाव वालों की हेलीकॉप्टर से तस्ली  नहीं आप नेताओं को चाहिए 10 सीटर जेट विमान: तीक्ष्ण सूद

सरकारी सुरक्षा का विरोध करने वाले स्वयं पहले वालों  से दुगनी सिक्योरिटी लेकर चलते हैं। सरकार का काम शून्य हैं सिर्फ झूठी इश्तेहरबाजी से लोगों  का घर पूरा किया जा रहा है। मंत्रियों  तथा राजनेताओं के लिए पंजाब सरकार द्वारा आउटसोर्स  के जरिए 10 सीटर  जेट विमान लेने तथा 4 लाख रुपए प्रति महीना वेतन तथा अन्य भत्तों पर पायलट नौकरी पर रखने के प्रयास की घोर निंदा करते हुए, उन्होंने कहा कि बदलाव वालों की  हेलीकॉप्टर से  तस्ली नहीं  इसलिए  सरकारी खजाने पर बोझ डालकर जेट विमान का प्रबंध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप  नेताओं को जनता के खून पसीने की कमाई बेअर्थ  गवाने  का कोई हक नहीं है, इसलिए सरकार द्वारा जेट विमान लेने के प्रस्ताव को रद्द किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here