कैटल पाऊंड फलाही को आदर्श गऊशाला बनाने के लिए शहरवासियों का आगे आना ज़रूरी: नई सोच संस्था 

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। शहरवासियों के सहयोग के बिना सड़कों पर घूम रहे लवारिस गौधन की समस्या का समाधान नही हो सकता, उक्त विचार सदस्य जि़ला पशु कल्याण सोसायटी एवं नई सोच वैल्फेयर सोसायटी अध्यक्ष अशवनी गैंद ने कैटल पाऊंड फलाही का दौरा करते हुये कहे। उनके साथ पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू जी भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि सड़कों से लवारिस गऊधन को कैटल पाऊंड में ले जाने के  साथ-साथ उनके चारे का प्रबन्ध करना भी ज़रूरी है और उसके साथ-साथ वहां पर पशुधन की देख-रेख करना भी ज़रूरी है और पिछले कुछ समय से गऊभक्त लक्ष्मी नारायण जी द्वारा वहां पर रोजाना जा कर सेवा करने से गौधन को चारा आदि समय पर मिलने लगा है और पशुधन की सेहत में सुधार हुआ है और तादाद भी काफी मात्रा में बढ़ चुकी है जिसके लिए शहरवासियों से अपील की जाती है कि जो अपने घरों में शुभ, सुख-दुख के मौके पर दान रूपी राशि निकालते हैं वो  कैटल पाऊंड फलाही में भेजने का प्रयास करें ताकि कैटल पाऊंड फलाही को एक आदर्श गऊशाला के रूप में विकसित किया जा सके क्योंकि हमारे सनातन धर्म में गऊ की सेवा उत्तम मानी गई है। 

Advertisements

श्री गैंद एवं भाटिया ने बताया कि डिप्टी कमिशनर श्रीमति कोमल मित्तल द्वारा भी विशेष तौर पर फलाही कैटल पाऊंड की तरफ ध्यान दिया जा रहा है और एक शैड का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और यह जल्द ही बन कर तैयार हो जायेगा। इसके इलावा मैडम जी से अपील है कि कैटल पाऊंड में पक्के तौर पर एक डाक्टर का इन्तज़ाम किया जाये ताकि वहां पर ऐक्सीडैंटल एवं बीमार पशुधन को सही उपचार मिल सके। अवसर राजेश शर्मा, महन्त ओंकार नाथ शर्मा, जसविन्दर सिंह आदि मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here