न लूंगा वेतन और न लगाउंगा लाल बत्ती : परमजीत सचदेवा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) |

Advertisements

आप उम्मीदवार परमजीत सचदेवा ने होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव घोषणापत्र किया जारी

देश में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर जहां पार्टी के प्रदेश स्तरीय चुनाव घोषणा पत्र पर पूरी ईमानदारी के साथ कार्य किया जाएगा वहीं पार्टी द्वारा होशियारपुर के लोकल मुद्दों पर भी घोषणा पत्र तैयार किया गया है। जिसे सरकार आने पर पूरा करने के प्रयास प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे। यह जानकारी आज प्रैस क्लब होशियारपुर में आयोजित हुई पत्रकारवार्ता में आम आदमी पार्टी के हल्का होशियारपुर से उम्मीदवार परमजीत सिंह सचदेवा ने दी।

अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती नहीं लगाएंगे

सचदेवा ने लोकल चुनाव घोषणा पत्र संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव जीतने के बाद वे अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती नहीं लगाएंगे, जनता का पैसा जनता के नाम के तहत विकास कार्यों के नींव पत्थर लगाकर पैसा व्यर्थ नहीं किया जाएगा, सब्जी मंडी होशियारपुर से गुंडा टैक्स और तर्कहीन ठेका प्रणाली समाप्त की जाएगी, जिला कोर्ट काम्पलैक्स की नई इमारत बनाने के लिए प्रयास करुंगा, विधानसभा क्षेत्र में पड़ते सरकारी स्कूलों की दशा सुधारी जाएगी, सरकारी अस्पतालों में बढिय़ा सेवाएं मुहैया करवाने,

आप सरकार आने पर न लूंगा वेतन

एमरजैंसी सुविधाएं, लैब व एक्स-रे रुम बढिय़ा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ स्टेफ की कमी को पूरा किया जाएगा तथा वार्डों, शौचालयों व एम्बुलैंस सेवाओं को बेहतर बनाया जाएगा, सभी सडक़ों और गांवों की लिंक सडक़ों को बेहतर बनाया जाएगा, नई सडक़ों व गलियों को बनाया जाएगा जिन्हें अनदेखा किया गया, ट्रैफिक पुलिस द्वारा अनावश्यक परेशानियों को बंद किया जाएगा और ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा, पेयजल समस्याओं को दूर किया जाएगा, नए पार्कों का निर्माण किया जाएगा, वर्षा जल निकासी के प्रबंध किए जाएंगे, पानी की समस्या दूर की जाएगी, पार्कों का बेहतर रखरखाव किया जाएगा, घंटाघर व आसपास के बजारों को समस्या से निजात दिलाई जाएगी, नालियों व गलियों की साफ-सफाई की तरफ ध्यान दिया जाएगा, जल संरक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा

महिलाओं की सुरक्षा की तरफ विशेष ध्यान दिया जाएगा

महिलाओं की सुरक्षा की तरफ विशेष ध्यान दिया जाएगा, लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा महिलाओं के लिए टैलीफोन हैल्पलाइन शुरु की जाएगी, युवाओं को खेलों की तरफ प्रोत्साहित करने हेतु विशेष प्रयास किया जाएगा, लाजवंती व अन्य सरकारी स्टेडियमों को अपग्रेड किया जाएगा, खेल कोचों की कमी को पूरा करवाया जाएगा, ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहित किया जाएहा और होशियारपुर को साइकलिंग पर्यटन के लिए वितसित किया जाएगा, वरिष्ठ नागरिकों का नियमित मैडीकल चैकअप यकीनी बनाया जाएगा और पैंशन धारकों को पैंशन मिलने में समस्या न आए ऐसी व्यवस्था की जाएगी, आटा-दाल योजना सही लाभपात्रियों तक पहुंचाई जानी यकीनी बनाई जाएगी, विभागों द्वारा की जाती व्यापारियों की अनावश्यक परेशानियों को रोका जाएगा, सभी बाजारों में पार्किंग की बढिय़ा सुविधाएं व  शौलालय सुविधा मुहैया करवाई जाएगी, नाजायज कब्जों को हटवाया जाएगा, चौहाल को पर्यटन के तौर पर विकसित किया जाएगा, पर्यटकों के लिए पार्किंग व्यवस्था और फूड कोर्ट का निर्माण करवाया जाएगा, होशियारपुर को सुन्दर व स्वच्छ बनाया जाएगा, आवारा जानवरों की समस्या से निजात दिलाई जाएगी, पहले से स्थापित गौशालाओं की सहायता की जाएगी और उचित डंपिंग स्थल बनाए जाएंगे, गैरसरकारी चैरीटेबल संस्थाओं के लिए सबसिडी पर बिजली व वाहनों को रोड टैक्स से छूट दिलाने के लिए प्रयास किए जाएंगे,

आप सरकार से अधिक से अधिक फंड यहां के विकास के लिए लाए जाएंगे।

होशियारपुर निवासियों को उचित दर पर रेत उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगे, जिला लाइब्रेरी के नवनिर्माण के लिए प्रयास किए जाएंगे तथा गांवों को शहरों से जोडऩे के लिए यातायात साधनों का उचित प्रबंध किया जाएगा ताकि विधानसभा होशियारपुर के निवासी पूरी तरह से खुशहाल हो सकें और तरक्की के नए आयाम छू सकें। इसके अलावा शिक्षा क्षेत्र में नई उपलब्धियों व साधनों की स्थापना के लिए प्रयास किए जाएंगे और आप सरकार से अधिक से अधिक फंड यहां के विकास के लिए लाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here