डा. राज ने फुगलाणा वासियों से किया वायदा किया पूरा, शुरू  करवाया सडक़ का काम

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। गांव फुगलाणा में लोगों की लंबे समय से मांग को पूरा करते हुए विधायक एवं सीएलपी उपनेता डा. राज कुमार ने फुगलाणा से हेडिय़ां तक की सडक़ का काम शुरु करवाया। उन्होंने कार्य की शुरुआत बलदेव सिंह धामी के करकमलों से करवाया। 2.25 किलोमीटर बनने वाली इस सडक़ का काम करीब 53 लाख रुपये की लागत से करवाया जा रहा है। अब तक लोगों को कच्ची सडक़ पर ही परेशानियों भरा सफल करने को मजबूर होना पड़ रहा था। यहां तक कि पैदल चलना भी मुश्किल था। पिछली कांग्रेस सरकार के समय सडक़ को बनाने का टैंडर अलाट हुआ था। लेकिन आप सरकार आने पर रेत एवं बजरी की समस्या के चलते काम देरी से शुरु हो पाया है। इस मौके पर डा. राज ने कहा कि उन्होंने इलाका निवासियों से वायदा किया था कि वह इस सडक़ को पक्का करवाएंगे तथा अब वह वायदा पूरा होने की कगार पर है।

Advertisements

डा. राज ने गांव निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे जनता के सेवक हैं और जनता द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी मेहनत से निभाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने गांव निवासियों को आश्वस्त किया कि हलके की सेवा में वह सदैव तत्पर रहेंगे ताकि यहां के निवासियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस मौके पर गांव निवासियों ने सडक़ का काम शुरु करवाने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि उन्हें डा. राज पर पूरा विश्वास है तथा उन्हें इस बात का गर्व है कि उनके पास इनके जैसा नेता के रुप में जनसेवक है। इस अवसर पर विपन ठाकुर, सुखबीर ढिल्लो, मक्खन सिंह, लक्की सैनी, डा. भरतू राम, अवतार सिंह धामी, बलदेव सिंह धामी, सुदेश कुमार बांसल, पूर्व पंच सुच्चा राम, हरजिंदर सिंह धामी, विजय मोहन सिंह, सतीश कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here