लक्ष्मीकांता चावला ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम लिखा पत्र

senior bjp leader punjab

अमृतसर(द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री पंजाब अध्यक्ष लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि दुग्र्याणा तीर्थ कमेटी अमृतसर ने पूरे देश में यह चर्चा है कि बहुत सी नई गाडिय़ां चल रही हैं। वंदे भारत गाड़ी की भी सब जगह प्रशंसा है, पर जरा पंजाब की ओर देखिए, क्योंकि पंजाब के जो सांसद हैं उन्होंने कभी जनता की यह कठिनाई संसद में नहीं रखी। वर्षों पहले बहुत संघर्ष करके अमृतसर से हरिद्वार और अमृतसर से चंडीगढ़ के लिए गाड़ी चलवाई थी। आज तक इसकी सेवा आधी अधूरी है। चंडीगढ़ सुबह गाड़ी जाती है, शाम को वही गाड़ी वापस आती है। चंडीगढ़ से प्रात:काल अमृतसर आने के लिए और शाम को चंडीगढ़ जाने के लिए आज तक कोई प्रबंध नहीं किया गया।

Advertisements

इसी प्रकार हरिद्वार जाने वाली गाड़ी प्रात:काल अमृतसर से चलती है और शाम को वापस आती है। यह भी एकतरफा ही सर्विस है। क्या सरकार नहीं जानती कि चंडीगढ़ शासकीय कामों के लिए और हरिद्वार धार्मिक कार्यों एवं तीर्थयात्रा के लिए हजारों लाखों नागरिक जाते हैं। जब पूरे देश में नई नई गाडिय़ां शुरू की जा रही हैं तो पंजाब की इन गाडिय़ों की ओर ध्यान क्यों नहीं? वैसे तो यह काम पंजाब के सांसदों का हैं। अगर वे हमारी आवाज आप तक नहीं पहुंचा सके तो आप यह आवाज सुनें। ये दोनों गाडिय़ां चलवाने के लिए मैंने वर्षों तक साथियों संग संघर्ष किया, पर काम नहीं हो सकता। देश का रेल मंत्री पंजाब की समस्या की ओर ध्यान क्यों नहीं दे रहा यह दुखद आश्चर्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here