आम आदमी पार्टी के राज में सफ़ाई, स्ट्रीट लाइटें, तथा ट्रैफिक आदि सभी सुविधाएं चौपट: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, सुरेश भाटिया बिट्टू, अश्वनी गैंद, पंडित ओंकार नाथ, यशपाल शर्मा,जीवेद सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया हैं  कि लोगों ने बड़े ही चाव से भारी बहुमत से देकर आम आदमी पार्टी की सरकार इस उम्मीद से बनाई थी कि उन्हें शहरों में अच्छी सफाई सुविधाएं, सड़के,पीने का पानी, स्ट्रीट लाइटें मिले मिलेगी तथा  ट्रैफिक तथा आवारा पशुओं की समस्या से भी निजात मिलेगी, परंतु इसके बिल्कुल उल्टा आम आदमी पार्टी ने बदलाव तो क्या लाना था यह समस्या और विकराल रूप धारण कर चुकी है। इतना ही नहीं इस समय नगर निगम में भी आम आदमी पार्टी का कब्जा है तथा मेयर आम आदमी पार्टी में जा चुका है, बहुत से पार्षदों  भी इसी उम्मीद में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे कि उनके काम हो पाएंगे तथा शहर के लोगों को सुविधाएं दे पाएंगे।

Advertisements

आजकल पूरे शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, जिससे महामारी फैलने का खतरा है।  बिजली कंपनी के साथ दोबारा इकरार नवीनीकरण ना होने के कारण शहर में खराब स्ट्रीट लाइटें  युं की त्यूं  पड़ी हुई है। आवारा पशुओं से दुर्घटनाएं  बढ़ रही हैं  व रोज एक्सीडेंट हो रहे हैं। स्थान-स्थान पर अतिक्रमण होने के कारण ट्रैफिक की समस्या अधिकारियों के बूते से बाहर है। शहर की टूटी सड़कें दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रही हैं। इसी स्थिति के चलते शहर के लोग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि अगर इन समस्याओं से शहरवासियों को छुटकारा ना दिलाया गया तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी तथा सरकार व निगम प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन शुरू करेगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here