सरकारी स्कूल अज्जोवाल का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह किया गया आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अज्जोवाल का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह स्कूल परिसर में प्रिंसिपल चरण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया| इस मौके पर उप जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी धीरज वशिष्ठ  मुख्य अतिथि के तौर पर तथा जिला शिक्षा सुधार टीम के इंचार्ज प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए|  जबकि शिक्षा सुधार कमेटी के सदस्य कुलदीप कुमार तथा रंजीत सिंह , एसएमसी कमेटी की चेयरपर्सन बलविंदर कौर विशेष तौर पर उपस्थित हुए | समागम के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उप जिला शिक्षा अधिकारी धीरज वशिष्ठ ने कहा कि हमें अपनी सोच को बड़ा रखना चाहिए | हमारे सपने बड़े होने चाहिए  और उसको पूरा करने के लिए हमें दिन रात मेहनत करनी चाहिए | दिवंगत राष्ट्रपति अब्दुल कलाम किसी समय घर घर जाकर न्यूज़पेपर बेचते थे | लेकिन उनकी सोच बड़ी थी |

Advertisements

मेहनत के बल पर वह मिसाइल मैन तथा देश के राष्ट्रपति बने | उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को आज पुरस्कार मिल रहे हैं वह तो बधाई के पात्र हैं दूसरों को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि अगली बार वह भी पुरस्कार लेने वालों में खड़े हो | उन्होंने कहा कि अगर हम मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर हमारे कदम चूमेगी | इस मौके पर जिला शिक्षा सुधार कमेटी के इंचार्ज प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता | जो विद्यार्थी लगातार मेहनत करता है वह एक ना एक दिन अपनी मंजिल को जरूर प्राप्त कर लेता है | उन्होंने कहा कि सरकार विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए हर सुविधा उपलब्ध करवा रही है | आज के दौर में सरकारी स्कूलों में किसी भी चीज की कमी नहीं है | सरकारी स्कूलों के अध्यापक उच्च शिक्षा प्राप्त होते हैं तथा वे अपने बच्चों की तरह विद्यार्थियों को शिक्षित करते हैं |

उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वह मेरिट लिस्ट में आने का पूरा प्रयास करें | अंत में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए प्रिंसिपल चरण सिंह ने उन्हें स्कूल की प्राप्तियो के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है | इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया | मंच संचालन मैडम बवनीत कौर  कौर ने किया | इस मौके पर लेक्चरर शरणदीप कौर, संदीप कुमार सूद, राजेंद्र पाल सिंह, रजनीश ,उपेंद्र सिंह, हरिंदर सैनी, परमजीत बैंस, किशोर लाल, अमनीत कौर ,कुलविंदर कौर ,मोनिका, संगीता सैनी, अमनदीप कौर, गुरदीप कौर, अनु आनंद आदि भी उपस्थित थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here