नेत्रदान के प्रति जागरुकता लाने हेतु धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे होर्डिंगस: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी आई बैंक एंड कार्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी की तरफ से प्रमुख समाज सेवी व प्रधान संजीव अरोड़ा की अगुवाई में नेत्रदान मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग लगाने का क्रम शुरु किया गया है। इसी कड़ी के तहत उदासीन आश्रम बाबा चरण शाह बहादुरपुर के महंत रमिंदर दास ने नेत्रदान जागरुकता फ्लैक्स जारी की और लोगों से आह्वान किया कि वह रोटरी ई बैंक को सहयोग करके कार्निया ब्लाइंडनैस को दूर करने में अपनी भूमिका पक्की करें। महंत रमिंदर दास जी ने कहा कि रोटरी आई बैंक पिछले लंबे समय से इस पथ पर अग्रसर है और प्रभु कृपा से इसी प्रकार कार्य करती रहेगी। इस अवसर पर महंत रमिंदर दास जी से आशीर्वाद लेते हुए प्रधान संजीव अरोड़ा ने उन्हें सोसायटी की अब तक की उपलब्धियों और गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सोसायटी अपनी तरफ से अंधेरी जिंदगियों में रोशनी भरने का छोटा सा प्रयास कर रही है तथा आप जैसे संत महापुरुषों के सानिध्य में और लोग भी इससे जुड़ रहे हैं।

Advertisements

जिससे कार्निया ब्लाइंडनैस लोगों की जिंदगी रोशन होने के मार्ग प्रशस्त हो रहे हैं। इस दौरान अरोड़ा ने बताया कि यह जागरुकता होर्डिंगस शहर व आसपास के विभिन्न धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे ताकि इन पर अंकित जानकारी पढक़र नेत्रदान हेतु लोग आगे आएं। इस मौके पर चेयरमैन जेबी बहल ने कहा कि यह मात्र जानकारी नहीं है बल्कि यह एक प्रेरणास्रोत है जिसे पढक़र अगर कुछेक लोग भी नेत्रदान हेतु आगे आते हैं तो यह कदम सार्थक सिद्ध होगा। जिससे कई लोगों को रोशनी प्रदान की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि यह फैसला हमें करना है कि हमारे इस संसार से जाने के बाद हमें अपनी आंखों से इस सुंदर संसार को देखते रहना है या फिर इस दो चुटकी राख में बदलना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह मरणोपरांत नेत्रदान के प्रणपत्र जरुर भरें तथा अपने घर में प्रणपत्र को लगा कर रखें ताकि वह दूसरों को भी प्रेरित कर सके। इस अवसर पर सचिव प्रिं. डीके शर्मा, मदन लाल महाजन, शाखा बग्गा, विजय अरोड़ा, जसवीर सिंह, राजेन्द्र मोदगिल व तरुण सरीन आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here