अज्जोवाल स्कूल के मेधावी छात्रों को मैरिट में स्थान बनाने के लिए किया प्रोत्साहित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने से पहले जिला शिक्षा सुधार कमेटी के इंचार्ज प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर ने सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल अज्जोवाल के मेधावी छात्रों को मेरिट में स्थान बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विशेष तौर पर स्कूल में जाकर आठवीं, दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों से कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य मेरिट सूची में स्थान बनाना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सारा साल मेहनत करने के बाद ऐसा कोई कारण नहीं रहना चाहिए कि विद्यार्थी अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त ना कर सके। उन्होंने कहा कि कई बार बच्चे कुछ अंकों से ही मेरिट में स्थान बनाने से रह जाते हैं। ऐसे में उन्हें थोड़ी मायूसी होती है। इसलिए ऐसी स्थिति से बचने के लिए उन्हें और भी अधिक मेहनत पर जोर देना चाहिए।

Advertisements

उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी चीजों पर भी ध्यान देना चाहिए। क्योंकि कई बार विद्यार्थी विषय से संबंधित कई चीजों को महत्वपूर्ण ना मानते हुए उसे छोड़ देते हैं और ऐसे प्रश्न कई बार प्रश्न पत्रों में अपनी जगह बनाने में भी सफल हो जाते हैं। जिससे विद्यार्थियों के अंक प्रभावित होते हैं। इसलिए पूरे विषय को एक समान लेना चाहिए, हर चीज परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि जब विद्यार्थी परीक्षा में मेरिट में स्थान बनाता है तो उसे जो खुशी होती है उसको शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। इस मौके पर स्कूली विद्यार्थियों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह मेरिट में आने के लिए दिन रात मेहनत करेंगे और कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल चरण सिंह, संगीता सैनी, मोनिका, मैडम अमनीत कौर तथा मनीष कुमार शर्मा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here