ठाकुर वरियाम सिंह ऑल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामैंट सैपियंस क्लब दिल्ली ने जीता, विजेता को 2.50 लाख व उपविजेता को 1.50 लाख

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। आठवां ठाकुर वरियाम सिंह यादगारी ओपन ऑल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामैंट 12 से 15 फरवरी तक रेलवे मंडी की ग्राउंड होशियारपुुर में करवाया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए सतप्रीत सिंह ने बताया कि साबी क्रिकेट क्लब होशियारपुर की अगुवाई और अमनदीप सिंह शैला तथा ठाकुर ब्रदर्स के सहयोग करवाए जा रहे इस टूर्नामैंट में भारत की प्रसिद्ध आठ टीमों ने भाग लिया। इस मौके पर सतप्रीत साबी ने बताया कि टूर्नामैंट का फाईनल मैच सैपियंस क्लब दिल्ली व वर्मा क्लब सानेवाल के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सैपियंस की टीम ने 20 ओवरों में 137 रन बनाए। जिसमें गोबिंद राठौर ने 31, मनन बोहरा ने 29, अर्जुन रापडिय़ा ने 22 रन बनाए। सानेवाल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए संदीप सैंडी ने 4 विकेट लिए।

Advertisements

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्मा क्लब सानेवाल की टीम मात्र 102 रन पर सीमिट गई। जिसमें जगनप्रीत सोनी ने 26, संदीप सैंडी ने 22 रन, अभिषेक गुप्ता ने 16 रन बनाए। सैपियंस की टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अर्जुन रापडिय़ा ने 3, लोकेश व योगेश ने 2-2 विकेट हासिल की। फाईनल मैच में मैन ऑफ दी मैच अर्जुन रापडिय़ा, बैस्ट बैस्टमैन मनन बोहरा, बैस्ट गेंदबाजी संदीप सैंडी, मैन ऑफ दी सीरिज संदीप सैंडी के नाम रहा। इस मौके पर विशेष तौर पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने आए हुए खिलाडिय़ों को आशीर्वाद दिया और भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उनके साथ कोआप्रेटिव बैंक के चेयरमैन व पूर्व क्रिकेटर विक्रम शर्मा बौबी, मेयर सुरिंदर कुमार, होशियारपुर ऑटो मोबाइल के एमडी गुरप्रीत सिंह, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डा. रमन घई, पार्षद कुलविंदर नीटा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, सोनू ठाकुर, विनोद ठाकुर, अमनदीप सिंह शैला, हरपिंदर गिल, जसप्रीत सिंह, सतिंदर सिंह, रुपिंदर राणा, पूनम छिबा, मोनू, सुमित कपूर, राहुल, रवि, पुनीत, चंद्र शेखर, गुरप्रीत सिंह काहलो आदि मौजूद थे। टूर्नामैंट में अपायरिंग की भूमिका जिला ट्रेनर व पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेट कुलदीप धामी, जिला कोच दलजीत सिंह, कामेस्ट्री सुमित मिश्रा और स्कोरिंग रवि चौरासिया तथा ऑनलाईन स्कोरिंग तजिंदर सिंह ने बाखूबी निभाई।

इस टूर्नामैंट में विजेता टीम को 2.50 लाख रुपए व उपविजेता टीम को 1.50 लाख रुपए तथा इसके अलावा और भी खिलाडिय़ों को दिल खिचवे ईनाम दिए गए। इस मौके पर क्लब के प्रधान सतप्रीत सिंह साबी ने कहा कि दर्शकों के लिए भी इस टूर्नामैंट में खासे ईनाम रखे गए थे और दर्शकों व खेल प्रेमियों को इस टूर्नामैंट का बेसब्री से इंतजार होता है। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामैंट में आईपीएल, रणजी ट्राफी तथा भारत के उभरते हुए खिलाड़ी ठाकुर वरियाम सिंह यादगारी ओपन ऑल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामैंट में खेलते हुए दिखाई दिए। इस मौके पर सतप्रीत साबी ने आए हुए सभी गणमान्य और होशियारपुर के सीनियर खिलाडिय़ों का विशेष तौर पर धन्यवाद व्यक्त किया। इस मौके पर हरजीत सिंह, दीपक कुमार, नरेश कुमार, रोहित महराल, मनीष शर्मा, बलविंदर निक्कू, करन शर्मा, करन सैनी, रमन सिंह, पुलकित शर्मा, प्रांचल मिश्रा, उदयवीर राठौर, अभिजीत सिंह, सरवण बब्बी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here