प्रोग्रेसिव इंवेस्टर समिट तभी सफल होंगे जब पंजाब की कानून व्यवस्था सुधरेगी: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता द्वारा जारी प्रेस नोट  में कहा गया है कि पंजाब का माहौल इस समय बेहद चिंताजनक बना हुआ है। कानून व्यवस्था इतनी बदतर  हो गई है कि भीड़ की शक्ल में लोग पहुंचकर थाने पर कब्जा कर लेते हैं ,जबरदस्ती करके अपराध के खिलाफ की गई एफ.आई.आर  को खत्म करवाते हैं तथा पुलिस बेबस हो कर ऐसे लोगों के आदेश मानती है, जिन्होंने अचानक ही नहीं बल्कि योजनाबद्ध तरीके से अजनाला पुलिस थाने पर हमला किया। ऐसी स्थिति में पंजाब में कोई भी इंसाफ की उम्मीद कैसे कर सकता है।  

Advertisements

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान इस  सारी घटना पर अभी तक मौन है, अपराधियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। एक तरफ पंजाब में कानून व्यवस्था की जंगलराज जैसी  स्थिति व्याप्त है। दूसरी तरफ प्रोग्रेसिव  इंवेस्टर समिट पंजाब जैसे आयोजनों पर व्यर्थ का समय तथा पैसा बर्बाद करके सरकार द्वारा ड्रामेबाजी की जा रही है। सूद ने कहा  कि पंजाब के मौजूदा हालात में उद्योग तथा व्यापार  बड़ी तेजी से खत्म हो रहे हैं। जिसकी सभी पंजाबियों को चिंता है। उन्होंने कहा कि मान सरकार के समय पिछले 1 साल से  गैंगस्टरों तथा आतंकवाद का बेहद बोलबाला रहा है, जो सरकार के संरक्षण के बगैर नहीं चल सकते। अगर पंजाब के पुलिस थाने भी सुरक्षित नहीं तो इसका भगवान  ही रखवाला है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान गवर्नर तथा केंद्र से टकराव लेने की बजाय अंतर्मन से पंजाब की कानून व्यवस्था की समीक्षा करें तथा उसे सुधारने की कोशिश करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here