आशा किरन स्कूल में स्पैशल ओलम्पिकस भारत पंजाब चैपटर के सहयोग से एम.बी.ज़ैड युनिफाईड स्पोर्टस का हुआ आयोजन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जे.एस.एस. आशा किरन स्पैशल स्कूल जहान खेलां होशियारपुर आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के और स्पैशल ओलम्पिकस भारत पंजाब चैपटर के सहयोग से एम.बी.ज़ैड युनिफाईड स्पोर्टस का आयोजन किया गया। सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल, ऊना रोड, होशियारपुर और जे.एस.एस. आशा किरन स्पैशल स्कूल जहान खेलां स्पैशल ऐथलेटिक्स ने इन खेलों में भाग लिया। इस अवसर पर बास्किट बॉल, बागो, स्टैंडिंग लांग जम्प, सॉफ्ट बॉल थ्रो गेम्ज़ करवाई गईं। प्रिंसीपल उर्मिल सूद, प्रोग: मैनेजर ओंमा शंकर, कोच अंजना के सहायेग से 8-15 साल के बच्चों की युनिफाईड स्पोर्टस करवाई गई। ऐरिया डायरैक्टर कर्नल करमिंदर सिंह स्पोर्टस डायरैक्टर सुरेश ठाकुर के दिशा निर्देश से पंजाब के 15 जि़लों में यह युनिफाईड स्पोर्टस करवाईं जा रही हैं।

Advertisements

इस अवसर पर गैस्ट ऑफ ऑनर इंद्रजीत मोहनजीत सिंह सिद्धू प्रैज़ीडैंट वर्धमान टैक्सटाईलज़ लिमटिड, अशोक जैन प्रैज़ीडैंट भाग्यातारा चैरिटेबल ट्रस्ट, सुरिन्दर अग्रवाल प्रैज़ीडैंट मलावा देवी ट्रस्ट, विकास अग्रवाल, प्रदीप डढवाल (सिक्योरिटी मैनेजर) थे। इन स्पैशल बच्चों की स्पोर्टस का सामान्य बच्चों के साथ मुकाबला एक अद्भुत ही नजारा था। ऊमा शंकर जी ने एम.बी.ज़ैड युनिफाईड स्पोर्टस की जानकारी देते हुये बताया कि समेकित शिक्षा के अंतर्गत स्पैशल ओलम्पिकस स्पोर्टस अथार्टी ऑफ इंडिया की तरफ से इन खेलों की शुरूआत की गई। यह मुहिंम 2024 तक चलेगी। जिसमें 8 से 15 साल के सामान्य औैर विशेष बच्चों मिलकर भाग लेंगे। प्रधान तरनजीत सिंह सी.एस.जी ने गैस्ट ऑफ ऑनर जी का स्वागत किया। इस अवसर पर आई.एम.जे.एस. सिद्धू जी ने स्कूल को 21000/- रूपऐ राशि का चैक भेंट किया और ट्रस्ट की तरफ से 11 हजार रुपए की राशि का चैक भेंट किया। इस अवसर पर सुरिन्दर अग्रवाल प्रधान श्रीमति मलावा देवी ट्रस्ट जी ने स्कूल को 21 हजार रुपए की धनराशि भेंट की।

इस अवसर पर अशोक जैन भाग्या तारा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान ने 21 हजार रुपए की धनराशि का चैक भेंट किया। यह सभी जे.एस.एस. आशा किरन स्पैशल स्कूल के नियमित दानी सज्जन हैं। स्कूल और आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के सलाहकार परमजीत सिंह सचदेवा ने प्रिंसीपल उर्मिल सूद उनके अध्यापक और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। उपस्थित सभी दानी सज्जनों, वलन्टियर्स आफ जे.एस.एस. आशा किरन टीचर्ज़ ट्रेनिंग इंस्टीचियूट का धन्यवाद किया। कोच अंजना जी, प्रो. मैनेजर ऊमा शंकर का भी धन्यवाद किया। इस अवसर पर सचिव हरबंस सिंह, मलकीत सिंह महेरू पूर्व प्रैज़ीडैंट, एडवोकेट हरीश ऐरी पूर्व प्रैज़ीडैंट, हरमेश तलवाड़, राम आसरा कोर्स कोआर्डिनेटर, बरिन्दर कुमार, प्रिंसीपल शैली, स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here