स्कूल जहान खेलां में नि:शुल्क एचबी टैस्टिंग कैम्प का आयोजन किया गया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): जे.एस.एस. आशा किरन स्पैशल स्कूल जहान खेलां में ’’डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवैंशन सैंटर सिवल हस्पताल होशियारपुर’’(डी.ई.आई.सी.) और आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के सहयोग से निःशुल्क एच.बी. टैस्टिंग कैम्प का आयोजन किया गया। यह कैम्प अनीमिया मुक्त भारत स्कीम के अधीन आयोजित किया गया। 

Advertisements

परवेश कुमारी स्पैशल ऐजुकेटर, मिस पूनम (कोआर्डिनेटर राष्ट्रीय बाल स्वास्थय कार्यक्रम (आर.बी.एस.के)), सिमरनजीत सानिया बी.एस.सी नर्सिंग विद्यार्थी इत्यादि डी.ई.आई.सी. सिवल हास्पिटल की टीम की तरफ से स्कूल के सभी स्पैशल स्टूटैंडस, डिप्लोमा स्टूडैंटस तथा स्टाफ का एच.बी. टैस्ट किया गया। 

जिन बच्चों का एच.बी. कम था उन्हें निःशुल्क दवाईयां इस टीम की तरफ से वितरित की गईं। मास्क और सैनीटेज़र भी स्कूल में भेंट किये गये। इस अवसर पर तरनजीत सिंह सी.ए. प्रधान आशादीप वैल्फेयर सोसायटी (रजि.) ने डी.आई.ई.सी. सिवल हास्पिटल की टीम के सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कोर्स को-आर्डिनेटर बरिन्दर कुमार, प्रिंसीपल शैली शर्मा उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here