लावारिस पशुओं के लिए नई खोज निकाली है, अब शहर में मोबाईल गऊशाला खुली: कर्मवीर बाली

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जिला संघर्ष कमेटी ने नगर निगम का धन्यवाद करते हुये कहा कि जिन्होंने शहर में लावारिस पशुओं के लिए नई खोज निकाली है अब शहर में मोबाईल गऊशाला खुल गई है जिनकी देखभाल करने के लिए न गऊशाला की ज़रूरत होगी, न देखभाल करने वाले कर्मचारियों की ज़रूरत होगी, न इनके लिए तुड़ी प_े का प्रबन्ध करना पड़ेगा, न इनके लिए वैटनरी डाक्टर रखा जायेगा। यह बात व्यंग्य करते हुए जि़ला अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने कही। कर्मवीर बाली ने कहा कि हैरानी की बात है यह विचार नगर-निगम को पहले क्यों नही आया नही तो जनता द्वारा दिया जा रहा गऊसैस में अभी तक करोड़ों की बचत हो गई होती।

Advertisements

बात सिर्फ इतनी है जनता अपनी जान-माल की रक्षा खुद करेगी। इसके लिए न नगर निगम न प्रशासन जि़म्मेदार होगा न ही पीडि़त किसी किसम के मुआवज़े की उम्मीद रखे। शहरवासियों के लिए इससे बड़ी खुशखबरी क्या हो सकती है कि दानी अपनी यथाशक्ति से जहां चाहे इनकी सेवा कर सकते हैं। अब इन्हें गऊशालाओं में जाने की ज़रूरत नही रहेगी। हम नगर निगम द्वारा मोबाईल गऊशाला का आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर नवल किशोर कालिया, नरिन्दर कुमार, विधा भूषण, गुड्डू सिंह, निर्मल सिंह आदि शामिल थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here