पंजाब के स्कूलों को सुंदर बनाने और मुरम्मत एवं देखभाल के लिए 40 करोड़ रुपए की राशि जारी: हरजोत बैंस

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य की सरकारी स्कूल शिक्षा को गुणात्मक बनाने की दिशा में किये जा रहे यत्नों के अंतर्गत स्कूलों की इमारतों को सुंदर बनाने और मुरम्मत एवं देखभाल के लिए 40 करोड़ रुपए की राशि आज जारी की गई है। यह प्रगवाटा आज यहाँ शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने किया। स. बैंस ने कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने पहले दिन से ही सरकारी स्कूलों की छवि को सुधारने के लिए यत्नशील है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि बहुत से स्कूलों की इमारतों के फर्श, छत, बिजली, फ़र्नीचर की रिपेयर और पैंट के लिए राशि की डिमांड की जा रही थी।

Advertisements

शिक्षा मंत्री बैंस ने जारी की राशि के विवरण देते हुये बताया कि ज़िला अमृतसर के 276 स्कूलों के लिए 4.21 करोड़ रुपए, ज़िला बरनाला के 53 स्कूलों के लिए 1.40 करोड़ रुपए, ज़िला बठिंडा के 109 स्कूलों के लिए 1.85 करोड़ रुपए, ज़िला फरीदकोट के 58 स्कूलों के लिए 1.14 करोड़ रुपए, ज़िला फतेहगढ़ साहिब के 85 स्कूलों के लिए 0.80 करोड़ रुपए, ज़िला फाजिल्का के 271 स्कूलों के लिए 5.17 करोड़ रुपए, ज़िला फ़िरोज़पुर के 126 स्कूलों के लिए 1.8 करोड़ रुपए, ज़िला गुरदासपुर के 236 स्कूलों के लिए 3.14 करोड़ रुपए, ज़िला होशियारपुर के 65 स्कूलों के लिए 1.12 करोड़ रुपए, ज़िला जालंधर के 207 स्कूलों के लिए 2.43 करोड़ रुपए, ज़िला कपूरथला के 115 स्कूलों के लिए 1.04 करोड़ रुपए, ज़िला लुधियाना के 71 स्कूलों के लिए 0.94 करोड़ रुपए, ज़िला मलेरकोटला के 50 स्कूलों के लिए 0.90 करोड़ रुपए, ज़िला मानसा के 66 स्कूलों के लिए 1.20 करोड़ रुपए, ज़िला मोगा के भी 66 स्कूलों के लिए 0.92 करोड़ रुपए, ज़िला पठानकोट के 87 स्कूलों के लिए 0.78 करोड़ रुपए, ज़िला पटियाला के 161 स्कूलों के लिए 2.94 करोड़ रुपए, ज़िला रोपड़ के 109 स्कूलों के लिए 0.78 करोड़ रुपए, ज़िला संगरूर के 84 स्कूलों के लिए 1.70 करोड़ रुपए, ज़िला मोहाली के 81 स्कूलों के लिए 1.73 करोड़ रुपए, ज़िला शहीद भगत सिंह नगर के 115 स्कूलों के लिए 1.57 करोड़ रुपए, ज़िला श्री मुक्तसर साहिब के 50 स्कूलों के लिए 0.65 करोड़ रुपए और ज़िला तरन तारन के 113 स्कूलों के लिए 1.44 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं।

शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने यह भी बताया कि स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार का लक्ष्य राज्य के शिक्षा ढांचे को पूरे देश में नंबर एक बनाने का है जिसकी पूर्ति के लिए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने और इमारतों को शानदार बनाने का काम भविष्य में भी जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here