पंजाब सरकार गाँवों की जल सप्लाई स्कीमों पर 5172 कलोरीनेटर लगाऐगी: जिम्पा

चंडीगढ़, (द स्टैलर न्यूज़)। गाँवों में रहने वाले लोगों को पीने वाला साफ़ पानी मुहैया करवाना यकीनी बनाने के लिए पंजाब सरकार ने राज्य की जल सप्लाई स्कीमों पर 5172 कलोरीनेटर (पानी को कीटाणु-रहित करने वाला यंत्र) लगाने का फ़ैसला लिया है। 10.72 करोड़ की लागत वाला यह प्रोजैक्ट पानी की सप्लाई को प्रभावशाली ढंग के साथ कीटाणु मुक्त करके इसको पीने के लिए सुरक्षित बनाऐगा।

Advertisements

जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने कहा कि पंजाब के निवासियों को सुरक्षित और साफ़ पीने योग्य पानी मुहैया करवाने के लिए इस अहम प्रोजैक्ट के लिए बोलियां माँगीं गई हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार की राज्य के ग्रामीण निवासियों को पीने वाला साफ़ पानी मुहैया करवाने की ज़िम्मेदारी है। पंजाब के लोगों की तंदरुस्त सेहत और भलाई के लिए राज्य सरकार की वचनबद्धता सरकार की तरफ से इस दिशा में किये जा रहे अथक यत्नों से साफ़ झलकती है।

जिम्पा ने बताया कि इन कलोरीनेटरों के कई वर्षों तक सुचारू संचालन को यकीनी बनाने के लिए सरकार की तरफ से इनके रख-रखाव का ख़ास ध्यान रखा गया है। इसलिए यह कलोरीनेटर लगाने वाली कंपनी तीन सालों के लिए इनके रख-रखाव का काम भी देखेगी। उन्होंने कहा कि इनके रख-रखाव सम्बन्धी राज्य सरकार का यह फ़ैसला इस प्रोजैक्ट के लम्बे समय तक सुचारू संचालन को यकीनी बनाऐगा। जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ने कहा कि पीने वाले पानी की क्वालिटी में सुधार के लिए पंजाब सरकार की तरफ से बड़े स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। लोगों का जीवन स्तर ऊँचा उठाने के लिए और बुनियादी सहूलतें देने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान का नेतृत्व में कई प्रोजैक्ट बनाऐ गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य को ‘रंगला पंजाब’ बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here